ब्रेकिंग
श्रावण का प्रथम सोमवार: श्री रिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़, बेटी की मृत्यु पर मिली थी मजदूर महिला को आर्थिक राशि, खेत मालिक ने डकारी: आदिवासी महिला से अंगूठा लग... कलेक्टर  एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने भी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दो कर्मचारियों के विरुद्ध अ... छिदगांव मेल से टिमरनी के बस स्टेण्ड तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करणी सेना सिराली ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत पर मारपीट का आरोप, करणी सेना का नाम लेकर धमकाया, पी... BIG news harda: करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर जेल से हुए रिहा, समर्थकों से की अपील वीडियो आया सा... बड़ी खबर हरदा : करणी सेना का धरना प्रदर्शन चक्काजाम, पुलिस का लाठी चार्ज, दो दिनों के घटनाक्रम को ले... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त

MP BIG NEWS: महू पुलिस ने 13 दंगाइयों को किया गिरफ़्तार: चैपियंस ट्राफी की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पथराव और पेट्रोल बम फेकें थे !

महू पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि विवाद की शुरुआत कहां से हुई। इसके साथ ही इसमें शामिल उपद्रवियों की तलाश भी शुरू हो गई है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर 13 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना। घटना वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।पुलिस को व्हाट्सएप ग्रुप सीसीटीवी फोटो और वीडियो मिल रहे उसके अनुसार संदिग्धो पर कार्यवाही की जा रही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 महू। रविवार रात चैपियंस ट्राफी की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पथराव और पेट्रोल बम फेकें जाने की घटना हुई। इस दौरान क्षेत्र मे रात भर पुलिस फोर्स गश्त करती रही। जिला कलेक्टर एसपी और बड़े पुलिस अधिकारी भी देर रात तक पैदल घूम-घूमकर सभी इलाकों में स्थिति का जायजा लेते रहे।सुबह शहर में माहौल शांत रहा।

विवाद के कारणों की पुलिस कर रही जांच

महू पुलिस इस मामले की जांच में जुटी की है कि विवाद की शुरुआत कहां से हुई। इसके साथ ही इसमें शामिल उपद्रवियों की तलाश भी शुरू हो गई है।

 

यह है पूरा मामला

- Install Android App -

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चैपियंस ट्राफी जीतने के बाद शहर में जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान जुलूस पर जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में पथराव किया गया। गाड़‍ियों में तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल बम भी फेंके गए। उपद्रवियों ने तीन दुकानों और गाड़‍ियों में भी आग लगा दी थी। मामले की सूचना मिलते ही आर्मी क्षेत्र से सेना की क्विक रिस्पांस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस बल को देख भीड़ हटी

रात करीब 10.30 बजे जामा मस्जिद पर जैसे ही भीड़ जमा हुई और विवाद होने लगा। उपद्रव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। कोतवाली पुलिस जैसे पहुंची तो भीड़ अलग-अलग हिस्सों में बंट गई।

जिले के जिम्मेदार अधिकारियो ने रात भर सम्भाला मोर्चा।

जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियो ने माहौल को शान्त कराने के भरसक प्रयास किए और रात भर पूरे शहर मे घूम घूम कर हर स्तिथि पर नज़र बनाई रखी।एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोंदा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर सहित चार थानों का बल भी तैनात रहा। साथ ही फायर ब्रिगेड भी अलग-अलग क्षेत्रों में घूमती रही।