मकड़ाई समाचार इंदौर| मार्च से शुरू हुई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अंतिम चरणों में पहुंच चुकी हैं। 10वीं का महज एक विषय का प्रश्न पत्र बाकी है, जबकि 12वीं कक्षा के वैकल्पिक विषयों की परीक्षा अप्रैल पहले सप्ताह तक चलेगी। परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करवा दिया है। कई विषयों की उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों से अलग-अलग जिले में बने मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी हैं। शिक्षक इन्हें जांचने में लगे हैं। मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, 10 मई तक दोनों कक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करना है। साथ ही केंद्रों को विद्यार्थियों के अंक भी पोर्टल पर अपलोड करना है। जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेशभर से 25-30 लाखों विद्यार्थी बैठे हैं। अकेले इंदौर जिले से 90 हजार विद्यार्थी दोनों कक्षाओं की परीक्षा दे रहे हैं। इसके लिए 149 सरकारी और निजी स्कूलों को केंद्र बनाया है। मंडल ने इंदौर जिले में मूल्यांकन कार्य की जिम्मेदारी मालव कन्या विद्यालय को सौंपी है, लेकिन यहां कापियां अन्य जिले के विद्यार्थियों की जंचने आती है। केंद्र में 500 से अधिक शिक्षकों को मूल्यांकन कार्यों से जोड़ा है।