ब्रेकिंग
हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित

Mp Breaking: प्रेमी जोड़े ने सीएम मोहन यादव से लगाई सुरक्षा की गुहार, अंतर्जातीय विवाह करने पर जान से मारने की मिल रही धमकी !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी : एक प्रेमी जोड़े ने सीएम मोहन यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कारण इन दोनों ने अपने घरवालों के विरोध के बावजूद शादी कर ली हैै। प्रेमी युगल का कहना है कि लड़की के घरवाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अंतर्जातीय विवाह करने के कारण लड़की के माता पिता सहित अन्य कुछ रिश्तेदार उन्हें गोली से मारने की धमकी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो –

प्रेमी युुगल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और मुख्यमंत्री से सुरक्षा दिए जाने की अपील की है। ये प्रेमी युुगल शिवपुरी जिले का रहने वाला है। 21 साल की संध्या ओझा और 24 साल के अरविंद जाटव एक दूसरे को स्कूल से जानते हैं और तभी से उनके बीच में प्रेम शुरु हुआ। करीब 6 साल पहले अरविंद नौकरी के सिलसिले में दिल्ली चला गया और फिर इंदौर आ गया। लेकिन इस लंबी दूरी के बावजूद उनका प्यार खत्म नहीं हुआ और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया। लेकिन अलग – अलग जाति के होने के कारण उनके घरवाले इस बात के लिए बिलकुल राजी नहीं होते।

- Install Android App -

प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली –

इस कारण इन्होने बिना किसी को बताए घर से भागकर शादी कर ली। 12 दिसंबर को संध्या किसी तरह घर से भागकर गुना पहुंची और अरविंद भी वहीं आ गया। इसके बाद इन्होने मंदिर में शादी कर ली और फिर गुना कोर्ट पहुंचकर शादी का शपथ पत्र दिया। लेकिन जैसे ही ये खबर घरवालों को लगी संध्या के परिजन इस जोड़े को धमकी देने लगे। इसके बाद अब नवविवाहित जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है | और अपने लिए सुरक्षा मांगी है। संध्या ने वीडियो में कहा है कि उसके माता, पिता, चाचा, मामा सहित कई लोग उन दोनों को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।

सीएम सेे लगाई सुरक्षा की गुहार –

अंतर्जातीय विवाह करने के कारण उनकी जान को खतरा है और अब उन्होने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सुरक्षा दिए जाने की अपील की है। इस मामले में  इंदौर थाना प्रभारी ने कहा है कि युवती के घरवालों ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया है | लेकिन युवती बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है। अगर वो थाना क्षेत्र में सुरक्षा की मांग करती है तो उसे सुरक्षा दी जाएगी।