ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

MP BIG NEWS: 9 साल की बालिका का अपहरण, दादा के साथ स्कूल से लौट रही थी अचानक आए बाइक सवार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उमरिया। प्रादेश मे लगातार अपराध की घटनाए बढ़ रही है।लोगो मे
पुलिस प्रशासन के प्रति खौफ नही है। इस लिए दिन दहाडे लूट अप हरण की घटनाए सामने आ रही है। शुक्रवार शाम 4:30 बजे उमरिया जिले के चंदिया नगर में दादा के सामने 9 साल की बच्ची को बाइक सवार उठा ले गया था।

पुलिस को 19 घन्टे बाद मिली बच्ची

मामला जिले के चंदिया नगर का है। घटना के बाद जिला एसपी के निर्देशन मे लगभग 150 पुलिसकर्मी पूरी रात बच्ची की तलाश में जुटे रहे।शनिवार की दोपहर में 19 घंटे बाद बच्ची के मिलने की जानकारी मिली, एसपी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

बालिका को रात भर खोजते रही पुलिस

- Install Android App -

पुलिस ने रात में ही आसपास के जंगल और रास्तों में जाकर देखा लेकिन कहीं भी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला था। लगभग डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस बल रात भर बच्ची की तलाश में लगा रहा।

दादा के सामने अपहरण

मासूम बच्ची के अपहरण की यह घटना उसके दादा के सामने ही हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए उमरिया एसडीओपी डॉक्टर नागेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चंदिया थाना क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक 9 वर्षीया बच्ची का स्कूल से निकलते ही अज्ञात बाइक सवार द्वारा अपहरण कर लिया गया।लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार फरार हो गया।

पडौसी जिले के भी पुलिस थी अलर्ट

एसडीओपी ने बताया कि जैसे ही चंदिया पुलिस को सूचना मिली और हम लोगों तक सूचना पहुंची चारों तरफ अलग-अलग दल भेजकर हर संभावित जगह और रास्ते पर सर्चिग करवाई की। साथ ही जिले के सीमावर्ती थानों को भी एलर्ट कर दिया।