ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

MP Breking News: यात्री बनकर बस को रोका और हथियार दिखाकर यात्रियों से की लूट, बदमाश हुए फरार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतरपुर। जिले में बदमाशों ने पहले यात्री बनकर हाथ दिखाकर बस को रोक। हथियार दिखाकर महिलाओं के जेवर छीन लिए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। उनकी बाइक मौके पर छूट गई।जो पुलिस जांच का आधार है।

पुलिस ने बताया कि छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में हथियार सहित दो बदमाशों ने छतरपुर से सतना की ओर जा रही बस को हाथ दिखाकर रोक। इसके बाद बस में आकर बंदूक के दम पर महिलाओं से आभूषण छीन लिए। यह घटना शुक्रवार सुबह 7:20 बजे की है। पथरिया तिराहे पर बदमाशों ने बस रोककर लूटपाट का अंजाम दिया। फायरिंग करते हुए ये दोनों बदमाश बस में घुसे थे।

पुलिस ने बरामद की बाइक

वारदात को अंजाम देकर ये बदमाश भागने में सफल रहे। हालांकि भागने के दौरान उनकी बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। पुलिस ने इस बाइक को बरामद कर लिया है। बाइक का नंबर एमपी 16 जेड डी 9340 है, जिसके आधार पर बदमाशों की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के संदर्भ में पुलिस अधिकारी सलिल शर्मा ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बदमाशों के जल्द ही गिरफ्त में होने की बात कही।

- Install Android App -

ड्राइवर ने यात्री समझकर रोकी थी बस

घटना के बाद ड्राइवर ने बताया बदमाशों ने पहले हाथ से बस को रोकने का इशारा किया।मैने यात्री समझकर बस रोक दी । इसके बाद ये 2आरोपी बस में घुसे और कट्टा निकालकर लोगों को डराने लगे। महिलाओं से गहने औरतल औरतें औरतल और पैसे लूट लिए। जब यात्रियों ने विरोध किया तो कट्टे से बदमाशों ने फायर कर डराया और कंडक्टर से भी रुपए लूटकर भाग गए। भागते समय लुटेरों ने अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ गये।