मकड़ाई एक्सप्रेस 24ग्वालियर | लश्कर इलाके में रहने वाला 18 वर्षीय छात्र लापता हो गया। छात्र शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता है। परीक्षा देने के लिए घर से निकला था, इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। तब परिवार वालों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। झांसी रोड थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। छात्र के स्वजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।
लश्कर स्थित दौलतगंज में रहने वाले गिरधारी सिंह चौहान कारोबारी है। उनका इकलौता बेटा अरनव सिंह चौहान उम्र 18 वर्ष शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा कर रहा है। वह बीते रोज घर से कॉलेज परीक्षा के लिए निकला था।परीक्षा देकर वह घर नहीं लौटा। उसके बाद उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। उसे रिश्तेदार और परिचितों के यहां ढूंढा गया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद परिवार वाले पहले कोतवाली फिर झांसी उठाने पहुंचे। झांसी रोड थाना पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज किया। झांसी रोड थाने की एक टीम उसकी तलाश में लगी हुई है। घर से कॉलेज के बीच के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया गया है। जिससे उसकी लोकेशन के बारे में पता लग सके। पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाशी, लेकिन कॉलेज के बाद मोबाइल बंद हो गया। उसके दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ करेगी कि वह कालेज पहुंचा या नहीं।