मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। युवक ने नाबालिग को फंसाकर अपहरण का किया दुष्कर्म और रिश्तेेदार के घर छोेड़ कर भाग गया। मामला थाना आधारताल क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला इस प्रकार से है – पुलिस से प्राप्त जानकारी केे अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग का 30 अप्रैल को पड़ोस में रहने वाले युवक ने बातों के जाल में फंसाया और उसका अपहरण कर ले गया। आरोपित ने उसी रात नाबालिग से बस स्टेंड के एक खाली टपरे में दुष्कर्म किया। इसके बाद 1मई और फिर 4 मई को मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर उसे रिश्तेदार के घर छोड़कर भाग निकला। मामले मे प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोेपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।