ब्रेकिंग
हरदा: गुंडागर्दी असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी जयस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय मे ... मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा में खाद की कालाबाजारी: उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में राजस्थान निव... सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन

MP Crime : पार्टी में आधी रात को डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, आरक्षक का सिर फोड़ा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। जन्मदिन पार्टी में आधी रात को डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस  टीम पर हमला हो गया। लोगों ने एक आरक्षक के सिर पर सरिये से वार कर दिया| जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस टीम ने आरक्षक को हमले से बचाकर तत्परता से अस्पताल में भर्ती कराया| जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाश घटना स्थल से भाग निकले हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहोड़ापुर थाना अंतर्गत सरकारी मल्टी में रहने वाले कल्लू सिकरवार के बेटे का जन्मदिन था और इस मौके पर घर में शराब पार्टी रखी गई थी, जिसमें नाच-गाने के लिए डीजे लगवाया गया था।रात करीब साढ़े बारह बजे, स्थानीय लोगों ने डीजे की आवाज से परेशान होकर 100 नंबर पर शिकायत की, जिसके बाद एफआरवी 24 डीजे बंद कराने के लिए पहुंची थी। लेकिन कल्लू और उसके साथी धर्मेन्द्र डीजे बंद करने के लिए तैयार नहीं थे। तभी वहां पर एक अन्य इवेंट से वापस लौट रही एफआरवी 2 पुलिस टीम पहुंची, जिसमें सवार आरक्षक सोनू त्यागी और हवलदार मानपाल शामिल थे।

- Install Android App -

हवलदार मानपाल ने बताया कि सोनू एफआरवी से उतरकर विवाद को निपटाने के लिए पहुंचा ही था कि कल्लू सिकरवार ने सरिया उठाकर उसके सिर पर मार दिया। जिससे उसका सिर फट गया और लहू लुहान हो गया। इसके बाद कल्लू के अन्य 8 से 10 साथीयों ने हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से घायल सोनू को उठाकर हम सभी वहां से निकले। सोनू को अस्पताल में जाकर भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

मानपाल का कहना है कि कल्लू आदतन अपराधी है और इसलिए उसे पहचानते हैं। इसलिए कल्लू और धर्मेन्द्र राठौर जिन्होंने पहले हमला किया उन्हें पहचानते हैं। इसलिए दो नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की गई है, और अब उनकी तलाश जारी है, जिसमें दो सह-आरोपित तो पकड़े गए हैं लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।