Mp Big News: सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की ससुराल जाकर उतार दिया उसे मौत के घाट, बोला तू मेरी नही तो किसी और की भी नही होगी!
दतिया : प्रेम संबंधों का इतना दुखद नहीं होता जितना की दतिया की काजल और दीपक के साथ हुआ यहां पर लड़की के घर वालों ने उसका विवाह किसी अन्य व्यक्ति से करने के लिए घर से दूर भेजा तो प्रेमी वहां पर भी पहुंच गया और ब्यूटी पार्लर में जाकर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी 2 दिन बाद उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…
मामला जिले के ग्राम बरगाए का है जहा ग्राम की युवती काजल और युवक दीपक के प्रेम सम्बंध के दुखद अन्त का है। प्रेमी दीपक अहिरवार ने मंगलवार को मुरैना की एक धर्मशाला में फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी थी उसके पुर्व उसने 23 जून को झांसी मे काजल जब एक बियुटी पार्लर मे थी वहां जाकर गोली मारकर ह्त्या कर दी थी।ग्रामीणो का कहना है की इन दोनो के बीच प्रेम सम्बंध 5 सालो से था । काजल के घरवालो को इसकी भनक लगी तो लड़की की शादी तय कर उसे झांसी भेज दिया था। गांव मे काजल और दीपक के घर बिल्कुल पास-पास हैं। यहां दोनों में दोस्ती हो गई। इस दौरान दीपक काजल को पसंद करने लगा था। घटना से करीब एक सप्ताह पहले दीपक और काजल दोनों साथ में कहीं चले भी गए थे
इस मामले में काजल के स्वजन ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने काजल को दस्तयाब कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया था।इस मामले में दोनों परिवारों में राजीनामा भी हुआ था। काजल के परिवार वालों ने उसका रिश्ता झांसी चिरगांव के सिमथरी गांव के राज के साथ कर दिया। इतना ही नहीं काजल को भी झांसी भेज दिया था।यह बात दीपक को नागवार गुजरी और वह शादी वाले दिन ही झांसी पहुंच गया। जहां उसने घटना को अंजाम दे डाला।
लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त में मिलेंगे ₹1500, सीएम मोहन यादव करेंगे ट्रांसफर