Mp News: पेट्रोल पंप के पास अस्पताल कर्मचारी से हुई लूट, अज्ञात बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
Bhopal: भोपाल शहर मैं लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं विगत दिनों अरेरा कॉलोनी में शाम के समय तीन चोरों ने डकैती की थी इसी प्रकार शहर के बैग सेवरिया थाना में एक अस्पताल कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसे धक्का दिया और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए अस्पताल कर्मचारी ने भागते बदमाशों का पीछा भी किया मगर असफल रहा । जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात्रि करीब 10:30 बजे की है कर्मचारी ने थाने में अपनी बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है |
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार संदीप मेवाड़ा उम्र 26 एक निजी अस्पताल में नर्स हैं। अस्पताल में ही एक कमरे में रहते हैं। संदीप रोज पास के होटल मे खाना खाने जाते हैं। रोज की तरह शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे होटल से खाना खाने के बाद पैदल अस्पताल लौट रहे थे। इस दौरान वह मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए चल रहे थे। संदीप जैसे ही विद्या नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने संदीप को धक्का दिया था, जिससे उनका मोबाइल जमीन पर गिरा और बदमाश फोन उठाकर भाग निकले। पुलिस लुटेरों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।