ब्रेकिंग
Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका... खंडवा : कही शहर के नालों की सफाई मात्र खानापूर्ति तो नहीं? - शिवसेना खंडवा: सिंधी समाज का चालिहा पर्व 16 से समाजजन रखेंगे 40 दिन कठिन उपवास। इंदौर आईजी ने लिया एक्शन: पुलिस पुल पर कर रही अवैध वसूली, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित ,मोरटक्का प...

MP NEWS : डेढ़ करोड़ का आसामी निकला 9 हजार वेतन पाने वाला समिति प्रबंधक

मकड़ाई समाचार टीकमगढ़/बल्देवगढ़। गरीबों के राशन वितरण का काम करने वाले समिति प्रबंधक के यहां डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। शुक्रवार को लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा ग्राम तालमऊ के समिति प्रबंधक के घर की गई छापामारी में इस संपत्ति का खुलासा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सामने आया है कि समिति प्रबंधक मकानों एवं जमीन के साथ ही लग्जरी वाहनों का शौकीन है।

लोकायुक्त पुलिस से तालमऊ समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत की गई थी। इस शिकायत की तफसीस करने के बाद शुक्रवार की तड़के 4 बजे लोकायुक्त सागर के डीएसपी राजेश खेड़े, इंस्पेक्टर मंजू पटेल ने अपनी टीम के प्रमोद तिवारी के घर पर छापामारी की। सुबह से पहुंची टीम ने उसके बल्देवगढ़ के मकान के साथ ही उसके गांव इमलाना पहुंच कर संपत्ति की जांच की। यह कार्रवाई दोपहर 1 से 2 बजे तक चली। लगभग 10 घंटे चली कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस ने समिति प्रबंधक के पास से मिली डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा किया है।

यह सामान मिला लोकायुक्त इंस्पेक्टर मंजू पटेल ने बताया कि प्रमोद तिवारी के पास से 75 लाख की लागत के 5 मकान, 40 लाख रुपए के भूखंड, 4.24 लाख रुपए का 136 ग्राम सोना, लगभग ढाई किलो चांदी, 8 लाख रुपए का ट्रेक्टर, 14 लाख रुपए की दो फोर व्हीलर, 2 लाख रुपए की 3 बाइक एवं 65 हजार रुपए नकद मिले है। उनका कहना है कि अब तक संपत्ति के जो दस्तावेज मिले है, उसके अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। यह उसकी आय से 10 गुना अधिक है।

सेल्समैन से शुरू किया काम विभाग की माने तो प्रमोद तिवारी ने 1994-95 में सेल्समैन से काम शुरू किया था। इसके बाद वह सहायक समिति प्रबंधक बना। वर्तमान में भी वह सहायक समिति प्रबंधक है और प्रबंधक का चार्ज लिए हुए है। बताया जा रहा है कि सेल्समैन में भर्ती होने पर उसे 500 रुपए वेतन मिलता था। सेल्समैन के रुप में उसे 8 से 9 हजार रुपए वेतन मिलता है। इनकी कम वेतन में डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने की जानकारी होने पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे है।

और भी निकले करोड़पति समिति के माध्यम से बेमारी संपत्ति अर्जित करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी लोकायुक्त पुलिस जिले में दो समिति प्रबंधकों के साथ ही एक सचिव के यहां पर छापमारी कर चुकी है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा 12 फरवरी 2018 को मैंदवारा समिति प्रबंधक सुरेश यादव के यहां पर भी कार्रवाई कर बेमानी संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। वहीं 7 अगस्त 2018 को अचर्रा समिति प्रबंधक मुरारी रावत के घर पर छापामारी क गई थी। इन दोनों जगहों से भी करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे।

- Install Android App -

Don`t copy text!