ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

MP NEWS : नशेड़ी कार चालक ने एक दर्जन लोगों को टक्कर मारी, दो की मौत |

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा में एक शराबी कार चालक ने गुरुवार दोपहर जमकर आंतक मचाया। उसने एक दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन से अधिक लोग घायल हैं। गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा। कुछ लोगों ने उसे बचाया। लोगों ने कार में आग लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है, वह काफी नशे में था। घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है।

पुलिस के मुताबिक घटना शाम साढ़े चार बजे हुई। आरोपित कार चालक श्रवण पाठक 31 निवासी कोनिया कला जिला रीवा ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए आरटीओ से पालदा आने वाली सड़क पर घटना को अंजाम दिया। घटना में नितिन गंगवाल 44 निवासी मानवता नगर, सुरेश मालवीय 50 निवासी मानवता नगर की मौत हो गई। जबकि कपूरचंद गंगवाल निवासी मानवता नगर, मोहम्मद वसीम निवासी नायता मुंडला और अन्य घायल हो गए।

- Install Android App -

प्रत्यक्षदर्शी राकेश सिलावट के अनुसार घटना के पहले आरोपित कार चालक पालदा रोड़ पर एक स्कूल के पास कार खड़ी कर बैठा हुआ था। उसके साथ एक अन्य युवक भी था।

अचानक उसने गाड़ी स्टार्ट की और करीब 80 की गति से दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान रोड से पैदल चलते या वाहन पर आते जो मिला उसे टक्कर मार दी।

इलेक्ट्रीशियन सुरेश मालवीय की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में उसकी कार टकरा कर रुकी। गुस्साए लोगाें ने श्रवण को जमकर पीटा। वह काफी नशे में था। हम लोगों ने उसे भीड़ से अलग कर एक कमरे में बंद किया। बाद में उसे पुलिस के हवाले किया। घटना में उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें लोगाें ने आग लगाने का प्रयास भी किया। बाद में पुलिस ने कार को जब्त किया है।