ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

MP NEWS : बर्दाश्त नहीं हुई पत्नी की बात, मां-बेटी को मरते दम तक पीटा और खेत में दफना दी लाश

मकड़ाई समाचार भिंड। भिंड के जिनौरा गांव में एक शख्स को पति को पत्नी की कही एक बात इतनी नागवार गुजरी की उसने बंदूक की बट और डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। मां और बेटी की आंखों के सामने शख्स ने पत्नी को तब तक पीटा जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को खेत में दफन कर दिया और मां और बेटी को धमकी देकर चुप करा दिया। घटना के दो दिन बाद जब महिला के मायके वालों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने सात घंटे तक खेत में जगह जगह खुदाई कर महिला के शव को बरामद किया। आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

- Install Android App -

पति के अफेयर के कारण हुआ विवाद जिनौरा गांव के रहने वाले मुन्नुपाल के गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर मुन्नूपाल और उसकी पत्नी कुसुम पाल में लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार के दिन पति मुन्नूपाल ने पत्नी से कपड़े धोने के लिए कहा। पति के अफेयर से खफा कुसुम ने बेटी और मां के सामने पति को जवाब देते हुए कहा कि जहां जाते हो वहीं पर धुलवा लेना..वो ही तुम्हारी सबकुछ है। मां और बेटी के सामने पत्नी का इस तरह से जवाब देना मुन्नूपाल सहन नहीं कर पाया और डंडे व बंदूक की बट से पीट-पीटकर पत्नी कुसुम की हत्या कर दी। कुसुम की हत्या करने के बाद पति मुन्नूपाल ने घर के ही पीछे खेत में उसके शव को दफना दिया। शव दफनाने के बाद मुन्नूपाल ने मां और बेटी को धमकी देकर चुप करा दिया और दूसरे ही दिन बेटी को उसके ससुराल भेज दिया।

ऐसे खुला वारदात का राज कुसुम के मायके वाले उसे दो दिन से फोन लगा रहे थे लेकिन फोन नहीं उठा जिसके कारण उन्होंने कुसुम की बेटी को फोन किया तो बेटी ने पूरी घटना नाना-नानी को बताई। जिसके बाद गुरुवार को कुसुम के भाई ने पुलिस को बहन की हत्या की घटना के बारे में बताया। पुलिस तुरंत जिनौरा गांव पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मुन्नूपाल फरार हो चुका था। मुन्नूपाल की बेटी और मां ने घटना की पूरी सच्चाई पुलिस को बताई। पुलिस ने खेत में दफन कुसुम की लाश की तलाश शुरु की और करीब 7 घंटे में तीन अलग अलग जगहों पर खुदाई करने के बाद कुएं के पास से कुसुम के शव को बरामद किया। आरोपी पति मुन्नूपाल है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।