ब्रेकिंग
मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP News : मांस मछली और अंडे की खुले में संचालित अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर |

सोनकच्छ, कन्नौद, खातेगांव, हाटपिपल्या और छतरपुरा में अवैध रुप से संचालित मांस, मछली व अंडे आदि की दुकानों पर संबधित अधिकारी नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रुप से सचालित मांस मछली और अंडे की दुुकानों को हटवाया गया है। जों मनमानी जगहों पर अवैध रुप से संचालित हो रही थी। वही धार्मिक स्थलो से लाउडस्पीकरों को भी हटवाया गया है –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 – देवास /सोनकच्छ : प्रदेश के मुखिया ने पद भार ग्रहण करते आदेश दिया था कि खुले में अवैध रुप से अंडा, मीट मछली नही बिकेगी। सरकारी अमले ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा जारी आदेश के बाद शुक्रवार को नगर में अवैध रुप से संचालित मांस, मछली व अंडे आदि की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग दर्जन भर से अधिक दुकानों को बंद करा कर अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी।
वहीं बाजार क्षेत्र में सरकारी अमले द्वारा कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध संचालित दुकानदारों में भगदड़ मच गई ताबड़तोड़ धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद कर सामग्री हटा दी। वही सरकारी अमले पर कुछ लोगो ने टिप्पणी की तो अधिकरियों ने सख्त लहजे में उन्हे हिदायत देते पुलिस थाने पहुंचाया।

मात्र दो दुकानें के मिले लायसेंस –

- Install Android App -

सरकारी अमले की कार्रवाई व जांच के दौरान नगर में मात्र दो दुकानों के पास लाइसेंस मिला। सरकारी कार्यवाही दोपहर 2ः30 बजे से करीब 3 घंटे तक चली । जिसमें शुरुआत बस स्टैंड कालीसिंध नदी के किनारे मछली मार्केट से हुई जहां सभी दुकाने अवैध रुप से संचालित हो रही थी। इसके चलते प्रशासन ने वहां एवं बस स्टैंड क्षेत्र में लगी दुकानें तथा गुमटियों को जेसीबी व कर्मचारियों के सहयोग से हटाया गया।

धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र भी हटाए –

शुक्रवार के दिन ही प्रशासन के निर्देश पर नगर के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर, सायरन आदि ध्वनि विस्तारक यंत्र भी हटा दिए गए। इसके लिए अधिकारियों ने संबधित धर्मगुरु और वहां के प्रमुख लोगों को प्रदेश सरकार के नियम का हवाला देते धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर सायरन जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाने की बात कही थी जिसके बाद सभी ने स्वेच्छा से उन्हे हटा लिए।

कन्नौद : शुक्रवार को शासन के निर्देशानुसार नगर में राजस्व पुलिस एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर खुले में बिक्री कर रहे मीट, मछली और अंडे की दुकानों को बंद कराया गया। तहसीलदार रवि शर्मा ने बताया कि सभी 15 दुकानों को दुकानदारों को समझाइश देकर आगामी सोमवार तक बंद कराया गया है। गौरतलब है कि नगर में जत्रा मैदान, मेवाती मोहल्ला, नगर परिषद चौराहे के पास सहित कई स्थानों पर मीट, मछली और अंडे की दुकानों का संचालन हो रहा था। जहां लोगों ने विरोध किया वहां पर पुलिस ने कार्यवाही की है। छतरपुरा, बागली में मांस, मछली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें खुले में विक्रय करने से रोका गया। नगर परिषद की टीम ने वार्ड 14 में बने मछली मार्केट से मछलियों की दुकान हटा दी साथ ही शासकीय शराब दुकान के पास अंडा विक्रय करने वाले दुकानदारों के खुले में रखे अंडे हटा दिए।