ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

MP NEWS : मां से अफेयर के शक में बेटे ने बुआ के लड़के के साथ मिलकर, की युवक की हत्या 

पहले उन्होंने शराब पार्टी दी, इसके बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी

मकड़ाई समाचार भोपाल। अवैध संबंध के शक में बेटे ने मां के प्रेमी को मार डाला। वारदात में उसका साथ बुआ के लड़के ने दिया। पहले उन्होंने शराब पार्टी दी, इसके बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सीने-चेहरे पर भी चाकू मारे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शबरीनगर छोला मंदिर में रहने वाला गोपाल उर्फ पिंटू (23) पिता मंगलसिंह राजपूत खुद का ऑटो चलाता था। दो साल से मोहल्ले में रहने वाली महिला से उसकी करीबी दोस्ती थी। गोपाल महिला के घर आता-जाता था। फोन पर भी बात करता था। मंगलवार की रात महिला, गोपाल से फोन पर बात कर रही थी। यह बातचीत उसके 19 साल के बेटे प्रिंस यादव ने सुन ली। इस बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हो गया। उसने मां को सख्त हिदायत दी कि अब गोपाल से बात की तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

- Install Android App -

बुआ के लड़के के साथ रची साजिश

इसी बीच प्रिंस ने गोपाल को ठिकाने लगाने की साजिश रची। इसके लिए उसने अपनी बुआ के लड़के रितिक उर्फ लिली से संपर्क किया। बुधवार रात करीब आठ बजे दोनों ने गोपाल को शराब पीने के लिए बुलाया। सभी गोपाल के घर के पीछे की तरफ शबरी नगर नाले के पास पहुंचे। तीनों ने पहले शराब पी। जैसे ही गोपाल को नशा हुआ, तभी महिला के बेटे ने चाकू से उसका गला रेत दिया। गोपाल लहूलुहान हालत में नाले के पास पड़ा रहा। किसी राहगीर ने उसका खून से सना शव देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोपाल के पिता मंगल सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं। वह उनका सबसे बड़ा बेटा था। अविवाहित था।

जिंदा नहीं बचे, इसलिए ताबड़तोड़ वार किए
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने गोपाल के शरीर पर करीब छह जगह चाकू मारे हैं। सबसे पहले गले में हमला किया। इसके बाद उसके सीने में तीन चाकू मारे। चेहरे पर भी चाकू के निशान हैं। चाकू महिला का बेटा अपने घर से लाया था। उसकी बुआ का बेटा लूट के मामले में पकड़ा जा चुका है।