मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा।बस संचालक चालक और परिचालक को अपनी बसों का ध्यान रखना चाहिए पर ऐसा होता नजर नही आ रहा हैं | पिछले 2 महिने में बस संचालक और चालक की लापरवाही का नतीजा यह है, कि दर्जनों एक्सीडेंट हो गए यह लोग यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। वहीं स्थानीय जिला प्रशासन और परिवहन विभाग यात्री बस का मेंटेंनेंस और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है कि नियम का पालन हो रहा है या नही इसका ध्यान रखा जाए।
ऐसे ही एक मामले में नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा आ रही बस क्रमांक एमपी 28 पी 0416 का ब्रेक सुरला खापा के पास फेल हो गया। यात्रियों ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर बस में जबरन सवारी भरता जा रहा था। ब्रेक फेल बस को अमरवाड़ा ला रहा था।इस दौरान जैसे यात्रियों को ब्रेक फेल होने जानकारी लगी तो बस में हो हल्ला हो गया लोग जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई ।बस चालक और परिचालक को ब्रेक फेल होने की जानकारी थी इसके बाद भी यह लोग बस को चलाते रहे इस दौरान बस 5 किमी तक चली। बताया जा रहा है कि यहां पर लोग अन्य राज्यों की पुरानी बसों का लाकर रंगाई पुताई कर चला रहे है।