ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

MP News: लापरवाही: ब्रेक फेल बस 5 किमी तक चली, यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा।बस संचालक चालक और परिचालक को अपनी बसों का ध्यान रखना चाहिए पर ऐसा होता नजर नही आ रहा हैं | पिछले 2 महिने में बस संचालक और चालक की लापरवाही का नतीजा यह है, कि दर्जनों एक्सीडेंट हो गए यह लोग यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। वहीं स्थानीय जिला प्रशासन और परिवहन विभाग यात्री बस का मेंटेंनेंस और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है कि नियम का पालन हो रहा है या नही इसका ध्यान रखा जाए।

- Install Android App -

ऐसे ही एक मामले में नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा आ रही बस क्रमांक एमपी 28 पी 0416 का ब्रेक सुरला खापा के पास फेल हो गया। यात्रियों ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर बस में जबरन सवारी भरता जा रहा था। ब्रेक फेल बस को अमरवाड़ा ला रहा था।इस दौरान जैसे यात्रियों को ब्रेक फेल होने जानकारी लगी तो बस में हो हल्ला हो गया लोग जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई ।बस चालक और परिचालक को ब्रेक फेल होने की जानकारी थी इसके बाद भी यह लोग बस को चलाते रहे इस दौरान बस 5 किमी तक चली। बताया जा रहा है कि यहां पर लोग अन्य राज्यों की पुरानी बसों का लाकर रंगाई पुताई कर चला रहे है।