ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

Mp News: सिख समाज के युवक के साथ मारपीट के मामले में विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर रैली निकाल कर मोघट थाने का किया घेराव

जैन दंपति रोमिल जैन एवं उनकी पत्नी अंजलि जैन के विरुद्ध हो प्रकरण दर्ज की मांग –

- Install Android App -

सिख समाज के लोग एफआईआर की मांग पर अड़ थाने के बाहर महिलाएं और पुरुष बैठ गए | एक तरफा कार्रवाई से सिख समाज नाराज –

खंडवा : विगत दिनों लाल चौकी पर एक छोटी सी दुर्घटना ने खंडवा शहर में दो समझो को आमने-सामने कर दिया है मामला इस प्रकार है कि प्रोफेसर दंपति डा. रोमिल और उनकी पत्नी अंजलि जैन किसी कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान शहर के लाल चौकी के पास पीछे चल रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। कपल ने बाहर निकल कर कार सही से चलाने की सलाह दी, उसके बाद विवाद बढ़ गया, जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्रवाई करते हुए सिख समाज के युवक और उसके परिवार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया इसके बाद विवाद बढ़ता गया और आज शनिवार के दिन दोपहर 12:00 बजे सिख समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर जहां थाने पहुंचे और सिख समाज की ओर से सिख समाज के धर्म गुरु ज्ञानी जी और महिलाओं ने भी जैन दंपति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की, सिख समाज के धर्म गुरु ज्ञानी जी ने बताया कि कोई विरोध नहीं है जैन समाज से लेकिन सिख समाज के युवक के साथ भी मारपीट हुई है उसके भी कैसे खोले गए पगड़ी उछाली गई उसके साथ भी मारपीट की गई हम उसका विरोध करते हैं जिन्होंने मारपीट की है उनके विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए पुलिस प्रशासन को दोनों पक्ष को सुनना चाहिए सिख समाज ने जुलूस निकालकर विरोध जताया है यदि हमारी मांग को पुलिस प्रशासन पूरा नहीं करता है तो दो दिन बाद पूरे इंदौर संभाग सहित इंदौर सहित अन्य जिलों में भी सिख समाज विरोध दर्ज करएंगे, मोघट थाने मैं बड़ी संख्या में सिख समाज के युवा बुजुर्ग पहुंचे थे विरोध दर्ज करने आज के युवाओं का कहना है कि सिख समाज के युवाओं का कहना है कि सिख समाज द्वारा हमेशा से महिलाओं का सम्मान किया है महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए सिख समाज हमेशा खड़ा रहता है शीघ्र समाज ने कभी भी महिला के पैर नहीं पाड़वाए, भसीन परिवार ने महिला के बाल भी नहीं खींचे वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और महिला द्वारा झूठे आरोप लगाकर राजा भसीन, महीप सिंह और गगन, पर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है जिसका सिख समाज विरोध करता है, घटना के दोनों पक्षों के वीडियो को देखा जाना चाहिए एक तरफा कार्रवाई से समस्या का हल नहीं होगा आज हम निवेदन करने आए हैं यदि प्रकरण दर्ज नहीं होता है तो आगे भी विरोध दर्ज करेंगे, विरोध दर्ज करने में सिख समाज की ओर से सुरजीत सिंघ राजपाल, सिंदरपाल सिंघ चावला, रोमी नारंग , तिरथ सिघ बत्रा , कमलजीत सिंघ सलूजा , राजू भाटिया , चिनू भाटिया.दलजीत सिंघ सवारनि, राणा ज्ञानी जी उपस्थित थे |