हरदा ) अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ. अम्बर पारे को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम “स्वस्थ मध्यप्रदेश” में चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अम्बर पारे ग्राम-दुलिया जिला हरदा में नेचुरोपैथी वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से इलाज करते हैं। हर्बल आयुर्वेदिक दवाइयां, योग एवं प्राणायाम चिकित्सा, वन औषधि, एक्यूप्रेशर एंड एक्यूपंक्चर, मैग्नेट थेरेपी, सबकॉन्शियस माइंड थेरेपी, सुपर कॉन्शियस माइंड थेरेपी, रिग्रेशन थेरेपी, सन थेरेपी, वॉटर थेरेपी, वाइटल एनर्जी हीलिंग, वस्ति चिकित्सा आदि भारतीय प्राचीन वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धतियों से इलाज करते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए देश एवं विदेश से सैकड़ों लोग प्रतिदिन हरदा जिले के छोटे से गांव दुलिया में आ रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि डॉ. अम्बर पारे को देश एवं विदेश के कई प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन पुरस्कार मिल चुका है और वे रॉयल सोसायटी ऑफ मेडिसीन लंदन यूनाइटेड किंगडम के फैलो सदस्य हैं। इन्होंने मास्टर्स इन अल्टरनेटिव मेडिसिन ( टेक्सिला अमेरिकन यूनिवर्सिटी), बीएनवायएस, एमडी (नेचुरोपैथी), सीडीएम रॉयल लिवरपूल एकेडमी लंदन, पीजीडी इन्फेक्शियस डिसीज़ – यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया, पीजीडीएचएचएम, पीजीडीसीएफटी आदि मेडिकल शिक्षा ग्रहण की है।