MP News : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 4 घटे रहेगी बिजली गुल विदयुत लाईन और ट्रांसफार्मर का मेंटेंनेसं किया जायेगा
एमपीईबी ने बताया कि मेंटेंनेंस के लिए सुबह आठ बजे से 12 बजे तक मालीखेड़ी, ईरानी बस्ती, जवाहर कालोनी, विजय नगर, पटेल नगर, शबरी नगर, लेक व्यू, प्रियदर्शिनी सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही हैं ।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 म.प्र. : प्रदेश में आगामी मौसम बारिश के पूर्व मप्र वि़द्युत वितरण कंपनी द्वारा जगह जगह पर अपने विदयुत लाईन ओर उपकरणों के रख रखाव की गरज से बिजली कटौती की जा रही है। एमपीईबी ने बताया कि प्रदेश की राजधानी के शहर के मालीखेड़ी सहित 25 क्षेत्रों में शुक्रवार को चार घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान बिजली कंपनी द्वारा बिजली केवल, बिजली तार, पोल कनेक्शन और ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों का रखरखाव कार्य कराया जाएगा।
इन स्थानों पर रहेगी बिजली कटौती –
म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे से 12 बजे तक मालीखेड़ी, ईरानी बस्ती, जवाहर कालोनी, विजय नगर, पटेल नगर, शबरी नगर, लेक व्यू, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज इ सेक्टर, पार्क सेरेना, कस्टम कालोनी और सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, आध्या हेवीवेट, सुख सागर फेस.तीन, दीप मोहिनी, डीके कोटेज सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।
संत हिरदाराम नगर में रात को गुल हुई बिजली गुल सुबह आई –
शहर की राजधानी संत हिरदाराम नगर के धोबीघाट क्षेत्र में गुरुवार रात को 12 बजे बिजली गुल हो गई जो सुबह करीब 5 बजे आई इस दौरान रात भर लोग खासे परेशान रहे। इस प्रकार अचानक बिजली की कटौती होने लोगो की समस्या बढ़ जाती है, दिन में तो किसी तरह से लोग अपना समय बिना बिजली के काट लेते मगर रात में गमी उमस मच्छर के बीच रात गुजारना बहुत ही कठिन होता है। जानकारी हो कि पिछले दिनों क्षेत्र में बिजली गुल रहने से लोगों ने हंगामा करते हुए बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव कर दिया था।