MP Big News : ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के बहाने नाबालिग से करा रहे थे अनैतिक कार्य, आरोपी पति पत्नि को भेजा जेल 5 अन्य की पुलिस कर रही तलाश
MP : एक नाबालिग को ब्यूटिशियन का कोर्स कराने का झांसा देकर इंदौर से उज्जैन लाया गया जहां उससे अनैतिक कार्य कराया जाता था। किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से निकली नाबालिग ने शुक्रवार को थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए महिला पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभी अन्य 05 आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही हैं। सभी थानों में आरोपियों की जानकारी दी जा चुकी है।
मामला विस्तार से –
शुक्रवार को एक नाबालिग ने थाने में शिकायत की थी कि उसे इंदौर से उज्जैन ब्यूटीपार्लर का कोर्स कराने का कहकर लाया गया हैं और यहां पर उससे गलत काम कराया जाता है। भावन उर्फ शिवानी पत्नि हर्ष पावसा मक्सी रोड, हर्ष मालवीय पायल निवासी उज्जैन 04 अन्य आरोपी नाबालिग को ब्यूटीपार्लर का कोर्स कराने के बहाने इंदौर से उज्जैन लेकर आए थे। यहां पर उससे अनैतिक कार्य कराया जा रहा था। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस ने नाबालिग के बताई जगह से हर्ष और भावना को गिरफतार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनो जेल भेज दिया अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
PAN Card New Update 2024: दो सप्ताह के भीतर पूरा करें यह जरूरी काम, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
RTE Free Admission 2024: 50% रिक्त सीटों पर चौथे चरण की एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू