ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

MP Weather Report :  सावधान : 9 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार सबसे ज्यादा गर्म 42.4 डिग्री रहा खरगोन

4 और 5 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में हीट वेव,गर्म हवाए या लू के थपेड़े चल सकती है।

मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल । प्रदेश में मौसम का तीखा असर देखने को मिल रहा है। सूरज की गर्मी का अहसास सुबह 9 बजे से ही होने लगता है। जो शाम तक गर्मी उमस से लोग परेशान होते देखे जा सकते है। मौसम विभाग की माने तो मई के दूसरे सप्ताह में अधिक गर्मी होगी। जो पूरे एक सप्ताह तक बनी रहनेे की बात कही जा रही है।

सबसे ज्यादा गर्म रहा खरगोन

- Install Android App -

प्रदेश में मई माह में एक हफते की हीट वेब मतलब गर्म हवाए या लू के थपेड़े चलगे। इसका खासा असर हमें देखने को मिलेगा। 10 से 17 मई तक आमजन को सावधान रहने की आवश्यकता है। महिने के आखरी दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। मई के पहले ही दिन प्रदेश के 9 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार रहा। सबसे गर्म खरगोन रहा। यहां पारा 42.4 डिग्री तक पहुंच गया।प्रदेश मे बुरहानपुर खरगोन और बड़वानी सबसे ज्यादा गर्म होते है।

सावधान इन जिलों में पडे़गी सबसे ज्यादा गर्मी 

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी और विदिशा जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहने का अनुमान है। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में पारा 47 से 48 डिग्री, भोपाल,इंदौर,जबलपुर उज्जैन में 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। विशेषकर ग्वालियर में सबसे ज्यादा पारा 47 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमान है।

MP News Weather Report