ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

Murena News : नशे में धुत्त दुल्हा गिरा घोड़ी से तो दुल्हन ने दरवाजे से लौटा दी बारात

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना। दरवाजे पर दुल्हन वरमाला लेकर खड़ी है और नशे में घुत्त दुल्हा अपने बारातियों के साथ घोड़ी से उतरते गिर पड़ा बमुश्किल से दोस्तो के सहारे लड़खड़ाकर चल पा रहा था यह नजारा देख दुल्हन ऐसे आक्रोशित हो गई और शराबी दूल्हे से शादी करने से साफ इंकार कर दिया रात दरवाजे से लौटा दी। मामला नगरा थाना क्षेत्र के भदावली गांव का है।

दुल्हा दुल्हन के परिजन रात भर थाने में बैठे

इधर बारात लौटाने के बाद दुल्हन को समझाईश भी दी गई मगर वह नही मानी। इसके बाद दोनो पक्षो में कही सुनी और अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे दूल्हा और परिजनों ने दुल्हन पक्ष पर रुपये ऐंठने और मारपीट के आरोप लगाए है।

- Install Android App -

दुल्हन ने बारात दरवाजे से लौटा दी

जिले के ग्राम लहार निवासी वीरेंद्र राजावत अपने बेटे की बारात लेकर भदावली आए थे।गांव के बाहर एक भवन में बारात रुकी थी। आधी रात को बैंड.बाजों के साथ नाचते.गाते हुए बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची।  दुल्हन के परिवार ने पुलिस को दुल्हन पक्ष ने पुलिस को बताया कि बारात में दुल्हे ने दोस्ताें के साथ शराब पी। दूल्हा जब दुल्हन के दरवाजे पर घोड़ी से उतरते समय जमीन पर गिर पड़ा। हालात ये थे कि वह खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था दोस्तो की मदद से दूल्हा लड़खड़ाते हुए चला और फिर गिर गया। इधर दुल्हन पौर.टीका की रस्म के लिए दुल्हे की अगवानी के लिए दुल्हन माला लिए दरवाजे पर खड़ी थी उसने यह नजारा देखा तो रोने लगी और शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया।दुल्हन ने बारात दरवाजे से लौटा दी। दूल्हा पक्ष के लोग भी भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

पुलिस को जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जहां पर दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। दुल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष पर आरोप लगाए कि शादी के खर्चे के एवज में 4.90लाख रुपये की मांग की है। पुलिस ने दोनो पक्षो की बात सुनी है और समझाईश दे रही है।