ब्रेकिंग
मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व पत्नि प्रेमी के साथ भागी : गुस्से में सिरफिरे पति ने प्रेमी के मकान पर चलाया बुलडोजर : बुलडोजर चलान... हरदा कलेक्टर के आदेश के बावजूद जारी है नरवाई जलाने की घटनाएं, प्रशासन की लापरवाही से जनता परेशान

Murena News : बकाया बिजली बिल की राशि वसूली टीम पर, कुल्हाडी से हमला जान बचाकर भागे कर्मचारी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना।मप्र वि़़द्युत वितरण कंपनी द्वारा बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से बिल की राशि वसूली जा रही है। इसके लिए बिजली कर्मचारियों की टीम द्वारा गांव गांव जाकर बिल वसूली का कार्य किया जा रहा रहा है। बिजली विभाग ने बताया कि जिले के ढाई लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है।

गांव गांव जा रही वसूली टीम

बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली कंपनी की टीम गांव.गांव जा रही है। बकायदारों को नोटिस देने से लेकर उनके बिजली कनेक्शन काटने तक की कार्रवाई हो रही हैद्य इसके लिए कई बार बिजली बिल कंपनी की टीम को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ बकायादार बिजली उपभौक्ता बिल का बकाया राशि जमा नही करते उलटे बिल वसूलने वाले कर्मचारियों के साथ झूमा झटकी मारपीट भी करते है।

- Install Android App -

बिजली विभाग की टीमपर कुल्हाडी से हमला

जिले के एक गांव में बिजली विभाग की टीम बकाया बिजली बिल की राशि वसूलने पहुंची तो वहां बकायादार ने राशि तो दी नही टीम पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। खुशकिस्मती से किसी को कोई चोट नही लगी सबने अपने भागकर अपनी जान बचाई। घटना शनिवार की दोपहर अंबाह के लंगडया गांव में हुई।बिल वसूली टीम अंबाह ब्लाक के गडया गांव में पहुंची।जहां भारत सिंह पुत्र गोविंद सिंह गुर्जर पर 1 लाख 22 हजार 409 रुपये, बाबूराम पुत्र कृपा राम पर 1 लाख 86 हजार 535 रुपये की राशि बकाया है।

बिजली कंपनी के जेई विक्रांत ध्रुवे के साथ गई टीम इन दोनों उपभोक्ताओं को नोटिस देकर बिल जमा करने की समझाइश देते हुए बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी। इस बात से नाराज युवक झगड़े पर उतारू हो गए।कुल्हाड़ी से एक युवक ने बिजलीकर्मी पर हमला करने का प्रयास किया। जिसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।जेई विक्रांत ध्रुवे ने कहा कि हम इनके विरुद्ध कार्यवाही करें वरिश्ठ अधिकारियों से शिकायत की जायेगी।