ब्रेकिंग
Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ...

हरदा: जिले की इस गांव में नल जल योजना हुई फेल, कई बस्तियों में नहीं पहुंच रहा पानी, महिलाएं होती है। परेशान,सरपंच बोले टैंकर भेजने के लिए पांच सो रुपए भाड़ा कौन देगा! ठेकेदार पर घटिया निर्माण कार्य का आरोप!

हरदा। जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत खेड़ा में नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई। करोड़ो रूपये शासन स्तर से इस योजना के लिए आए। लेकिन पीएचई विभाग ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण हुआ। जिसके कारण गांव के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है।

गुरुवार को मकड़ाई एक्सप्रेस की टीम गांव खेड़ा पहुंची।जहां ग्रामीणों ने बताया कि सभी के घरों तक नल जल योजना के पाइप तो बिछ गए लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा। महिलाओं ने कहा कि पीने के पानी की बहुत ज्यादा समस्या है। पानी नहीं मिलने के कारण हम लोग कई बार मजदूरी पर नहीं जाते है।

 

ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच सचिव से भी कही बार बोला लेकिन वो कोई ध्यान नहीं देते।एक बुजुर्ग महिला ने बोला कि आप पत्रकार हो तो हमारी बात कलेक्टर साहब तक भिजवा दो। महिलाओं ने कहा कि हमने वोट दिया है।

ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पानी का टैंकर हमारे मोहल्ले में भिजवाए। नल जल योजना तो भगवान जाने कब चालू होगी। पानी नहीं मिला तो हम प्यासे मर जायेंगे।

गांव में राठौर परिवार दे रहा निःशुल्क पानी

ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सुनील राठौर का परिवार हमारे लिए देवता समान है। दोनों टाइम का पानी वो अपने निजी ट्यूब बेल से दे रहा है।

गांव में सरकारी ट्यूब बेल पर लोगों ने प्राइवेट मोटर डाली,लोग बोले पंचायत अपने कब्जे में ले। 

 

- Install Android App -

गांव की जब ग्राउंड रिपोर्ट देखी तो ग्राम पंचायत सरपंच सचिव की लापरवाही भी देखने को मिली।

गांव में PHE के तीन हैंडपंप थे। वर्तमान में तीनों जगह हैंडपंप गायब है। सिर्फ नीचे का स्ट्रेक्चर बना हुआ है। ओर ट्यूब बेल में लोगो ने अपनी खुद की मोटर लगाकर कब्जा कर लिया है।

गांव में दो टैंकर खराब पड़े हुए है। भीषण गर्मी में जिन टैंकरों में मोटर इंजन लगाकर उनको चालू करना चाहिए। वो लावारिस स्थिति में पंचर पड़े हुए है। इस ओर भी जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं। देखना होगा कि क्या जिले के मुखिया सिद्धार्थ जैन  इस प्रहार लापरवाही अनियमितता करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही करते है या नहीं।

 

जिम्मेदार ग्राम सरपंच के बोल,,

टैंकर दोनों चालू है। जिन बस्तियों में पानी नहीं पहुंचा। में टैंकर कैसे भेजूं एक टैंकर के पांच सो रुपए भाड़े के पैसे के लिए कोई फंड नहीं है।

नल जल योजना में घटिया निर्माण हुआ है। सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। विभाग को भी पत्र लिखा है। ठेकेदार हैंडओवर के लिए दबाव बना रहा है। लेकिन कार्य पूरा होने के बाद ही हम लेगे। जिन लोगों ने सरकार नलों में मोटर लगाई है। उनको नोटिस जारी करेगी।

राजेश कुमार कलम सरपंच 

ग्राम पंचायत खेड़ा हरदा

 

इनका कहना है।

आपसे जानकारी मिली है। सचिव से जानकारी लेता हूं।

बलवंत सिंह मवासे सीईओ जनपद पंचायत हरदा