अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत एनसीएसटीसी का कार्यक्रम
नर्मदा पुरम : सूर्य ऊर्जा के साथ अन्य नवीनीकरणीय ऊर्जा के उपयोग की शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र मे सफल प्रयोग की अधिक संभावनायें हैं इसमे इस क्षेत्र की महिलायें परिवर्तन एजेंट के रूप मे भागीदार निभा सकती हैं । यह बात एनसीएसटीसी नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला चौपाल कार्यक्रम में कही ।
सारिका घारू बोली। सौर ऊर्जा से जोड़े नाता pic.twitter.com/cVuINx9vch
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) March 6, 2024
भारत डॉ. श्रीमती रश्मि शर्मा एवं सीनियर साइंटिस्ट श्री राजेन्दर सिंह के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में सारिका घारू ने अक्षयऊर्जा के महत्व को बताते हुये इसको अपनाने को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देते हुये बताया कि इसमें लगभग 1 करोड़ लोगों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है, जिससे उनके बिजली के बिलों में कमी या बिल्कुल ज़ीरो खर्चा हो। यह योजना विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ पहुँचाने के लिए है।
सारिका ने कहा कि अक्षय ऊर्जा स्रोत ही भविष्य के ऊर्जा संसाधन हैं नवीकरणीय ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती है तथा इसमें प्रदूषण भी नही होता है । महिलाओं की भागीदारी का लाभ उठाकर ही इसे सफल बनाया जा सकता है । तो अब सौर पैनल से जोड़ें नाता, बिजली के बिल को कहें बाय …टाटा
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव