ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Narsinghpur News: रिवाल्वर दिखाकर लोगों मे दहशत फैला रहे शोहेब को पुलिस ने दबोचा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नरसिंहपुर।आजकल मारधाड़ एक्शन वाली फिल्मों को देखकर युवाओं में जोश उबाल मारता है अपने फिल्मी हीरो के अंदाज में रियल लाईफ को जीने की कोशिश करते है। गाडरवारा पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से रखी 32 बोर देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। युवक क्षेत्र में आरोपी युवक रिवाल्वर लहरा लहराकर लोगो में डर का माहौल बना रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को जा दबौचा। अब पुलिस से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह रिवाल्वर कैसे आया और किससे खरीदा है।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि हमारे सपंर्क सूत्रों से पता चला कि चीचली रेल्वे फाटक के पास गाडरवारा में मरघटा निवासी सोहेल खान अपने हाथ में देशी रिवॉल्वर से लोगो को डरा रहा है। जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर दबिश देकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया है।

पुलिस की पूछताछ पर युवक ने अपना नाम सोहेल उर्फ शोहेब उर्फ फग्गो पिता नईम उर्फ नहीम खान उम्र 21 वर्ष निवासी मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड, गाडरवारा जिला नरसिंहपुर बताया। पुलिस ने युवक की तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध 32 बोर देशी रिवाल्वर कीमती करीबन 1 लाख रुपये जब्‍त की। पुलिस ने युवक के विरुद्ध आयुध अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।