मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नरसिंहपुर : जिलेे के साईंखेड़ा थाना अंतर्गत सोकलपुर घाट मे नहाने के दौरान 8 और 12 वर्षीय भाई और बहन की मौत हो गई। दोनो के शव पोस्टमार्डम के लिए गाडरवाला अस्पताल भेजा गया हेेेेेेे। जानकारी के अनुसार ग्राम खुसीर्पार निवासी हर्षिता गुर्जर पिता दशरथ गुर्जर 12 वर्ष और 10 वर्षीय भाई हर्षित गुर्जर घाट में नहा रहे थे इसी दौरान उनका छोटा भाई गहरे पानी में डूबने लगा उसको बचाने बहन भी गहरे पानी में चली गई।इसी दौरान दो और बच्चे भी डूब रहे थे। जिन्हे घाट के पास मौजूद लोगो ने बचाया। पुलिस को जानकारी दी गई गोताखोर की मदद से शव को खोजा गया। पोस्टमार्टम के लिए गाडरवारा सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी