Neemach News : नाबालिग का अपहरण दुष्कर्म और कहा जब तुम 18 वर्ष की होगी तब करूंगा शादी आरोपी पहुंचा जेल
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नीमच : एक 16 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण किया गया | जहां से उसे कई स्थानों पर ले जाकर होटल में रुकने के दौरान दुष्कर्म किया गया। इसमें आरोपी और उसके पिता सहित अन्य सहयोगियों को भी न्यायालय ने सजा सुनाई। बलात्कार के आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास और उसका सहयोग करने वाले तीन आरोपी को भी 3-3 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और जुर्माने से दंडित किया।
विशेष लोक अभियोजक योगेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते बताया कि पीडिता अपने मामा-मामी के साथ रहती हैं। आरोपी सरफराज के पिता गुलशेर और बहन सुल्ताना ने 18 सितंबर 2019 को पीड़िता को बहलाकर बाइक पर से सरफराज के पास ले गए जहां दोनो रतलाम के लिए निकले। रतलाम में एक होटल मे रुका जहां मोसिन ने मदद की। रतलाम से पीड़िता को इंदौर लेकर आया। फिर ग्वालियर लेकर गया जहां एक हौटल में एक महिने तक रुका।यहां से फिर दोनो अजमेर गए वहां पर 15 दिन तक रुका।
जब तुम 18 वर्ष की हो जाओगी तब करूंगा शादी –
इस दौरान सरफराज उर्फ गुलजार ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। कहता था कि जब तुम 18 वर्ष की हो जाओगी तब शादी करूंगा। वापिस अजमेर आए। इधर परिजनों की शिकायत पर पीड़िता को पुलिस खोज रही थी | गुलशेर से सरफराज को पता चला दोनो फिर रावतभाटा गए तो पुलिस ने वहां से पीड़िता को छुड़ाया और सभी आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।जहां से न्यायालय ने उन्हे जेल भेज दिया।