ब्रेकिंग
Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प...

NEWS CG – बारिश का पानी स्कूूल में भराया बच्चे घर वापिस गए

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर। प्रदेश में विगत सप्ताह से लगातार वर्षा होने के कारण शासकीय प्राथमिक स्कूल दूर कर दी परिसर में पानी भर गया है। इसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रहा है।वही व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।वर्षा के पहले स्कूल प्रबंधन तैयार नहीं रहता है। इसका खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है।

शासकीय प्राथमिक शाला तुर्काडीह मैं पानी भरने के चलते चारों तरफ कीचड़ है| जिससे आसपास गंदगी फैली है। ऐसी स्थिति में वहां शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । बच्चों ने बताया कि वर्षा के मौसम में यहां हर साल परेशानियों का समाना करना पड़ता है। ये पहला ऐसा स्कूल नहीं जहां स्कूल में पानी भर जा रहा है। इसके पहले भी दर्जनों शासकीय स्कूलो में पानी भरने की समस्या रहती है। यहां के बच्चे कक्षाओं से पानी निकालने में ही जुटे रहते है।

- Install Android App -

जिले में कई सरकारी स्कूलों की दीवारों में दरार आ गई है तो कही छत से पानी टपक रहा है। तुर्काडीह स्कूल को लेकर पालकों का बताया कि हर साल यहां वर्ष के समय जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। घुटने तक पानी भरे होने के कारण स्कूल आने वाले बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं वर्षों पुराने स्कूल होने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थिति जस की तस है

शिक्षक ध्यान नहीं दे रहे

स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से बच्चे खाली पांव स्कूल आना जाना कर रहे हैं। बच्चों का कहना है कि अगर जूते पहन कर जाएं तो खराब हो जा रहे हैं। वहीं चप्पल नीचे धस जाने से टूट रही है। इस वजह से वे आए दिन समस्या का सामना कर रहे हैं। गंदे पानी के कारण उनकी ड्रेस भी खराब हो रही है। बच्चों का कहना है कि ड्रेस को रोजना धोना पड़ रहा है। जिस दिन नहीं सूख रहे हैं उस दिन आधा गीले कपड़े पहनकर ही स्कूल जाते हैं। उन्होंने अपनी समस्या शिक्षकों को भी बताई है। पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।