खातेगांव भोपाल। प्रदेश कांग्रेस द्वारा महिला कांग्रेस नेत्री नूरी खान को प्रेदश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर म.प्र. मुस्लिम पिछडा वर्ग विकास परिषद के प्रदेश सयुक्त सचिव डा. मो. अकबर खान अमेली वाले के नेतृत्व मे आरिफ मसूद विधायक के भोपाल कार्यलय मे नूरी खांन को मिठाई एंव पुष मालाओ से स्वागत किया।
इस अवसर पर रफीक खान, शेरू खांन, वहीद सदर खांन, बब्लू खन, लईक मंसूरी, शहादत मसूरी, शकीर पठान पार्षद, हैदर भाई बोहरा, वकील मंसूरी आदि उपस्थित थे।
प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एंव राष्टीय नेतृप्त के प्रति आभार व्यक्त किया एव स्नेहजनो ने बधाई दी।
————-