Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू और किसानों का कर्ज माफ का वादा, जानिए किन राज्यों में लागू
Old Pension Scheme : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था ( Old Pension Scheme ) लागू की जाएगी. केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था ( OPS ) को 2004 में हटाकर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( NPS ) लागू कर दिया है. हालांकि, 5 राज्यों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू कर दी है.
Old Pension Scheme

आगामी चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का वादा शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में राज्य के सागर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुरानी पेंशन व्यवस्था ( Old Pension Scheme ) बहाल करने और किसानों ( Farmer ) का कर्ज माफ करने का वादा किया. बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पुरानी पेंशन व्यवस्था ( OPS ) बहाल कर चुकी है.
नई पेंशन प्रणाली NPS Or पुरानी पेंशन प्रणाली OPS
केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था ( Old Pension Scheme ) को 2004 में हटाकर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( NPS ) लागू कर दी है. एनपीएस के तहत पेंशन राशि कुल जमा राशि और निवेश पर आए रिटर्न पर तय होती है. इसमें मूल वेतन और DA का 10 फीसदी कर्मचारियों को मिलता है और इतना ही योगदान राज्य सरकार भी देती है. एनपीएस शेयर बाजार पर केंद्रित है और इसका भुगतान बाजार के अनुसार होता है.
वहीं, पुरानी पेंशन व्यवस्था ( Old Pension Scheme ) में कर्मचारी के रिटायर होने पर अंतिम माह में मिले वेतन की 50 फीसदी राशि उसे पेंशन के रूप में प्रतिमाह मिलती है. क्योंकि, पेंशन राशि को बेसिक सैलरी और महंगाई दर से तय किया जाता है. इस राशि का भुगतान सरकारी खजाने से किया जाता है.
किन राज्यों में Old Pension Scheme लागू है
मार्च 2023 के आंकड़ों के अनुसार देश के 5 राज्यों ने एनपीएस ( NPS ) को हटाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था ( Old Pension Scheme ) ओपीएस को लागू कर दिया है. इन राज्यों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पंजाब शामिल हैं. इनमें से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है.
कांग्रेस अध्यक्ष के वादे
मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं. उन्होंने कई वादे भी जनता से किए-
- जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों ( Farmer ) को कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
- LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा.
- महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे.
- सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) लागू की जाएगी.
- 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा.
- हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे.