ब्रेकिंग
हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ...

OMG-मछलियां मारने कुंड में फैलाया बिजली का करंट, उसी की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

मकड़ाई समाचार जबलपुर। मछलियों को मारने के लिए कुंड में फैलाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना कुंडम थाना क्षेत्र में 29 मार्च को रात करीब आठ बजे की है। कुंडम पुलिस ने बताया कि बटुआ निवासी रामप्रसाद मरावी का बेटा प्रदीप उर्फ दिलीप मरावी घटना की दोपहर हिरन नदी के महुआ धार स्थित कुंड में मछलियां पकड़ने गया था।

- Install Android App -

गांव में रहने वाले मकरंद सिंह व लक्ष्मण सिंह भी उसके साथ मौजूद थे। उनके मन में लालच आई कि क्यों न एक साथ सभी मछलियों का शिकार कर लिया जाए। जिसके बाद पास ही स्थित लालजी के खेत में लगे बोर से बिजली का कनेक्शन कुंड तक पहुंचा दिया गया। लक्ष्मण मरावी ने तार की व्यवस्था की और बोर से कनेक्शन से जोड़कर उसे कुंड में डाल दिया। जिसके बाद बिजली चालू करने का बटन दबा दिया। कुछ घंटे बाद शाम करीब 6-7 बजे लालजी के बोर के कनेक्शन से बिजली का तार अलग नहीं किया गया था। बावजूद इसके प्रदीप मरावी मरी हुई मछलियां पकड़ने के लिए पानी के कुंड में उतर गया।

कुंड में उतरते ही बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। रात्रि करीब आठ बजे उसकी मृत्यु की सूचना दोस्तों ने स्वजन को दी। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडम थाना प्रभारी का कहना है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी गहन छानबीन की जा रही है। मृतक के परिवार के सदस्य यदि किसी तरह का आरोप लगाते हैं तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथमदृष्टा यह पता चला है कि कुंड में मछलियों को मारने के लिए करंट फैलाए गया था वही करंट युवक की मौत का कारण बन गया।