महिला होश में थी और बचाव कार्य के दौरान कर्मियों से बात कर पा रही थी
नई दिल्ली। मध्य चीन में ढही एक इमारत के मलबे में पिछले 4 दिन से फंसी एक महिला को जिंदा निकाला गया है। महिला होश में थी और बचाव कार्य के दौरान कर्मियों से बात कर पा रही थी। इससे पहले रविवार को इमारत के मलबे से 50 घंटे के बाद एक महिला को जिंदा बचा लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 5 दिन पहले की है। हुनान प्रांत की राजधानी चांगशा में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजकर 24 मिनट पर यह छह मंजिला इमारत ढह गई थी। इमारत गिरने के बाद कम से कम 39 लोग लापता हो गए और 23 अन्य फंस गए थे। कुछ लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया है। अभी भी इस इमारत के मलबे में दर्जनों लोग फंसे हुए हैं।
पुलिस ने इस मामले में इमारत के मालिक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, इमारत का डिजाइन बनाने तथा निर्माण करने वाले तीन लोगों के अलावा पांच उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इमारत के चौथे से छठे तल के बीच अतिथि गृह के लिए कथित तौर पर गलत सुरक्षा आकलन रिपोर्ट दी थी।