हरदा-मगरधा सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया हरदा विधायक डॉ. दोगने का तुलादान !
हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के प्रयासों से हरदा-मगरधा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों द्वारा मेन रोड कुकरावद, सुखरास (सुल्तानपुर) बस स्टैंड पर हरदा विधायक का तुलादान किया गया। अपने साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हरदा विधायक का डॉ. दोगने का क्षेत्रवासियों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात 100 किलो लड्डुओं से हरदा विधायक का तुलादान किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, हरदा जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, राहुल पटेल, सुरेंद्र बिश्नोई, राजेश पवार, अनिल सूरमा, सुनील बिश्नोई, अजय पाटिल, अजय सेमरे, गोविंद व्यास, अनोखीलाल गौर, रामदास बाबू, विजय सूरमा, कैलाश पटेल, राकेश सूरमा, चतुर्भुज, पूनम यादव सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।