MP BIG NEWS: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज का दावा, इलाज के नाम पर 70 हजार ठगे : ठगी करने वाला फर्जी बाबा इमरान खान दूसरी बार गिरफ्तार
अनिल उपाध्याय खातेगांव : खाते गांव: कैंसर का उपचार करके ठीक करने का दावा कर मरीजों से ठगी करने वाले ग्राम रायपुरा निवासी फर्जी बाबा को कन्नौद पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले अमजद खान कुरैशी निवासी इस्लामपुरा सावदा रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र ने इस बाबा के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
फरियादी के अनुसार इमरान बाबा द्वारा कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज करने की जानकारी मिलने के बाद वो परिजन के साथ उपचार के लिए आया था। यहां उसे 20 से 25 दिन तक भर्ती रख 3200-3200 रुपये के पांच इंजेक्शन लगाये, दवाइयां दी 28000 हजार रुपए ले लिए।
15 दिन के बाद फिर से बुलाया और 15 हजार रुपए ले लिए और 20 दिन की दवाइयां लिख दी लेकिन फायदा नहीं हुआ, 8-10 दिनों से खाना पीना भी बंद हो गया। मैंने इमरान बाबा से जाकर बोला कि फायदा नहीं हो रहा है, पैसे भी नहीं हैं तो उसने गाली गलौज कर धमकाया व भगा दिया। इमरान बाबा मुझसे 70000 रुपए ले चुका है। पुलिस ने आरोपित इमरान खान उर्फ इमरान बाबा पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।
कन्नौद टीआई तहजीब काजी ने बताया कि पूछताछ में उसके पास कोई डिग्री नही मिली। पता चला है कि वह झाड़फूंक कर पहले छोटी-मोटी बीमारियों फिर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करने लगा, इसके खिलाफ कई शिकायतें पूर्व में हो चुकी हैं। इसी प्रकार की ठगी करने के प्रकरण में वह जमानत पर है। इसी दौरान उसने फिर से अपराध किया है। पूर्व के प्रकरण में जमानत निरस्ती भी की जा रही है।
—–