– सृष्टि के आद्य पत्रकार थे नारद; देवता, मनुष्य और राक्षसों के बीच से लाते थे खबरें: गोविंद जी
– मैं पत्रकार हूँ, मैं खोज हूँ, मैं विचार हूँ, मैं अभिव्यक्ति की पुकार हूँ : नौरिया
– न्यास ने की अगले वर्ष से पत्रकारों का सम्मान किए जाने की घोषणा
हरदा।* तीनों लोकों में वीणा वादन करते, नारायण- नारायण जपते जपते भ्रमण करने वाले देवऋषि नारद इस सृष्टि के आद्य ( पहले ) पत्रकार थे। वे देवताओं, मनुष्यों और राक्षसों के बीच सहजता व निर्भिकता जाकर सूचनाओं का आदान- प्रदान करते थे। वर्तमान समय में भी पत्रकार बंधु निर्भिकता का परिचय देते हुए खबरों का संकलन और प्रकाशन करते हैं।
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री गोविंद जी राजपूत ने कही। वे गुरुवार को परमात्मा प्रसाद वाजपेयी, न्यास द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा नारद जी की सूचनाओं के प्रसार के पीछे कल्याण भाव रहता था। उसी अनुरूप पत्रकारिता के पीछे का उद्देश्य जन कल्याण , सामाजिक न्याय व मानवाधिकारों की वकालात करना है। भारत में पत्रकारिता के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता। पत्रकारिता भारत के लोकतंत्र की रीढ़ है। जनता को सूचित और शिक्षित करना पत्रकारिता का धर्म है। आर्थिक प्रगति और पारदर्शी व्यावसायिकता का समर्थन करना। उद्बोधन के तहत गोविंद जी ने समाज में संघ का विलय या संघ में समाज का विलय करने की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए, संघ के शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन को भी संक्षिप्त में समझाया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि नर्मदापुरम विभाग के संघ के विभाग प्रचार प्रमुख श्री संतोष जी नौरिया ने कहा, प्रचार विभाग का उद्देश्य है कि संघ का विचार प्रत्येक नगर, गाँव में घर घर तक पहुंचे। पत्रकार बंधु भी समाज में सामाजिक सरोकार के विषयों तक जन जन तक पहुँचाते हैं। एक तरह से वे भी हमारे बड़े सहयोगी हैं। श्री नौरिया ने एक पत्रकार की महत्ता और चुनौती को कवि हर्ष कुमार की लिखित एक कविता पढ़कर व्यक्त किया , जो इस प्रकार है –
” मैं पत्रकार हूँ,
मैं खोज हूँ,
मैं विचार हूँ,
मैं अभिव्यक्ति, की पुकार हूँ,
मैं पत्रकार हूँ।
किसी सच की तलाश में,
या किसी शक में, आभास में,
मैं किसी लाचार का विचार हूँ,
या किसी नेता पर प्रहार हूँ,
मैं पत्रकार हूँ……… ।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के टिमरनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री गुरुदेव बिल्लौरे ने की। उन्होंने कहा परमात्मा प्रसाद वाजपेयी, न्यास को बधाई देता हूँ कि नारद जयंती के बहाने ही सही पत्रकारों की सुध लेता है। समाज में किन चुनौतियों और बाध्यता के बीच एक पत्रकार काम करता है,उसे ठीक से वही जान सकता है, जिसने कभी पत्रकारिता को जिया है। उन्होंने उपस्थित पत्रकार बंधुओं का आह्वान किया कि समाज में पत्रकारिता धर्म निभाने में जो चुनौतियों आती हैं, उसे स्वीकारते हुए बीच का रास्ता चुन निर्भीक, निष्पक्ष व ईमानदारी से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता करते रहिए।
कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, यू ट्यूब चैनल व सोशयल मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला प्रचार प्रमुख डॉ. श्री विवेक भुस्कुटे ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि न्यास अगले वर्ष से जिले के वरिष्ठ पत्रकारों व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी करेगा। डॉ. भुस्कुटे ने अतिथियों का परिचय कराया और आभार माना।