हरदा / खण्डवा जिले के किल्लोद की हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की गैस एजेन्सी की संचालक श्रीमती कविता पति योगेश अग्रवाल के खिरकिया स्थित निवास से सितम्बर माह में निरीक्षण के दौरान कुल 55 घरेलू सिलेण्डर जप्त किये गये थे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आदित्य सिंह ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने के कारण इन 55 घरेलू सिलेण्डर को राजसात करने के आदेश दिये है।
इनका बाजार मूल्य लगभग 108950 रूपये है। यह राशि अनावेदक द्वारा जमा कराये जाने पर उन्हें जप्तशुदा गैस सिलेण्डर वापस किये जा सकेंगे।