Oye Indori Rape Case: चर्चित यू ट्यूबर “Oye Indori” पर तलाकशुदा युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज !
Oye indori Rape Case (इंदौर): तलाकशुदा युवती को शादी का झांसा देकर शोषण करने के मामले में यूट्यूब चैनल के चर्चित यू ट्यूबर राॅबिन जिंदल के खिलाफ पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है। राॅबिन का यूट्यूब पर ओए इंदौरी चैनल है । 7 मिलियन फालोअर है। युट्यूबर पर एमआईजी पुलिस ने एक तलाकशुदा युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
युवती एक निजी कंपनी में काम करती है और राॅबिन उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था। कुछ दिन पूर्व युवती को पता चला कि राॅबिन की सगाई किसी अन्य युवती के साथ हो गई है और वह शादी करने वाला है तो तलाक शुदा युवती ने थाने में जाकर शिकायत कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पीड़िता का आरोप, सालभर से टाल रहा था शादी –
16 मार्च को युवती ने थाने में शिकायत की थी, इसके बाद ओए इंदौरी के नाम से यूट्यूब पर रील्स डालने वाला राॅबिन ने पीड़िता से मिन्नतें की और शादी करने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया था। युवती को सालभर से वह शादी की बात टाल रहा था और लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण भी कर रहा था। एक बार राजीनामा होने के बावजूद फिर मामला पुलिस तक पहुंचा तो युवती की शिकायत पर केस दर्ज हो गया।