ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

Pan Card Apply Online : घर बैठे पैन बनवाने का ये है सबसे आसान तरीका, जानें प्रोसेस

Pan Card Apply Online : आजकल पैसों से जुड़े हर काम में पैन कार्ड ( Pan Card ) की जरूरत पड़ती है ! फिर चाहे आप बैंक खाता खुलवाना चाहते हों या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हों ! बैंक में एफडी कराने, इंश्योरेंस लेने, एसआईपी खरीदने, शेयर बाजार में पैसा लगाने और डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत होती है ! इसके अलावा प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी में सैलरी पाने के लिए भी आपको पैन कार्ड ( Permanent Account Number ) की जरूरत होती है ! ऐसे में अपना पैन कार्ड बनवाना जरूरी हो गया है !

Pan Card Apply Online

आपको बस दस्तावेजों को पूरा करने की जरूरत है ! इसके बाद पैन कार्ड ( Pan Card ) बन कर आपके घर पहुंच जाएगा ! साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम होगी ! अगर आप भी घर बैठे पैन कार्ड के लिए अप्लाई ( Electric Pan Card Apply Online ) करना चाहते हैं ! तो आपको सबसे पहले पोर्टल पर जाना होगा ! पोर्टल onlineservices.nsdl.com पर जाने पर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा ! यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें केवल ऑनलाइन आवेदन और पंजीकृत उपयोगकर्ता का विकल्प उपलब्ध होगा ! ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको बस फॉर्म ( Online Form ) भरना है !

ऑनलाइन Pan Card ऐसे बनवाएं

अगर आप पैन कार्ड ( Pan Card ) बनवाना चाहते हैं या उसमें कोई करेक्शन करना चाहते हैं तो ये दोनों काम आसानी से ऑनलाइन ( Online Pan Card Apply ) किए जा सकते हैं ! इसमें आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है ! इसके अलावा आप गूगल पर UTITSL लिखकर इस लिंक https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ पर भी जा सकते हैं ! इनमें से किसी भी एक लिंक पर जाकर मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरें और पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें !

Pan Card बनवाने की ये हैं फीस

- Install Android App -

  1. भारतीय नागरिक और विदेशी नागरिक दोनों की फीस अलग-अलग होगी !
  2. एक भारतीय नागरिक को पैन कार्ड ( Pan Card ) के लिए आवेदन करने के लिए बिना जीएसटी के 93 रुपये का भुगतान करना होगा ! जीएसटी के साथ यह शुल्क 110 रुपये है !
  3. विदेशी नागरिकों के लिए, पैन कार्ड के लिए आवेदन ( Pan Card Application ) करने का शुल्क बिना जीएसटी के 864 रुपये के शुल्क के रूप में देना होगा !
  4. आप फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं ! इसके लिए आप पैन कार्ड ( Permanent Account Number ) के लिए सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भर सकते हैं !
  5. इसके अलावा आप नेट बैंकिंग के जरिए भी फीस का भुगतान कर सकते हैं !
  6. यदि आप ऑनलाइन शुल्क का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो आप डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं !

Pan Card बनाते समय रखे ये सावधानी

सबसे ज्यादा ध्यान आवेदन के प्रकार पर रखना होगा ! यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे सुधार ( Pan Card Update ), नया पैन ! इसे चुनते समय आपको काफी सावधानी बरतनी होगी ! क्योंकि नए पैन ( New Pan Card ) में भी आपको विदेशी नागरिक का विकल्प दिखाई देगा ! यहां आपको नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी समेत सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी ! सभी चीजें डालने के बाद आपको पेमेंट का विकल्प दिया जाएगा !

Pan Card रखने पर लग सकता है जुर्माना

अगर सब कुछ ठीक रहा तो पैन कार्ड ( Permanent Account Number ) भी समय पर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा ! पैन कार्ड उसी पते पर डिलीवर किया जाएगा ! जो आईडी कार्ड ( ID Proof ) में दर्ज है ! इस दौरान सभी चीजों को रिकॉर्ड करते समय आपको बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है ! अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड ( Pan Card ) है ! तो भी आपको दूसरे के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए ! क्योंकि ऐसा करने पर आपको एक हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है ! लेकिन अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं ! तो यहां से आवेदन ( Online Application ) करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा !

Pan Card ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट करें जमा

पैन कार्ड आवेदन ( Pan Card Application ) भरने के बाद आपके सामने दस्तावेजों की एक सूची वेबसाइट पर आ जाएगी ! ये दस्तावेज महत्वपूर्ण हैं, इसलिए प्रत्येक दस्तावेज को सावधानीपूर्वक जमा करें ! इसके अलावा आवेदन को अंतिम चरण तक ले जाने के लिए इन दस्तावेजों की सत्यापित फोटो प्रति एनएसडीएल ( NSDL ) या यूटीआईटीएसएल के कार्यालय में कुरियर करानी होगी ! पूरी प्रक्रिया के बाद 10 दिन के अंदर आपके घर पर पैन कार्ड ( Pan Card ) भेज दिया जाएगा !