आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड संशोधन के लिए नया पोर्टल शुरू किया गया है। पैन कार्ड धारी नागरिक विभाग द्वारा शुरू किए गए नए पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड में जरूरी सुधार कर सकते हैं। पैन कार्ड संशोधन हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज एवं पोर्टल के माध्यम से संशोधन करने की प्रक्रिया के बारे में आज आर्टिकल में जानकारी प्रदान की जाएगी।
पैन कार्ड हमारे लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। तमाम वित्तीय लेनदेन में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है। पैन कार्ड के बिना हम हमारा बैंक खाता भी नहीं खुला सकते हैं। पैन कार्ड के जरिए ही 50000 से अधिक रुपए के ट्रांजैक्शन किया जा सकते हैं। ऐसे में एक नागरिक के पास वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। कभी-कभी हमारे पैन कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती हैं, जैसे की हमारा नाम गलत हो जाता है या फिर पिताजी का नाम या जन्म तारीख ऐसे में हमें पैन कार्ड का संशोधन करना होता है। पैन कार्ड संशोधन करने के लिए नागरिकों को बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, इसी समस्या के समाधान हेतु आयकर विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से देश के नागरिक अपने पैन कार्ड में जरूरी संशोधन कर सकते हैं।
ऐसे करें पैन कार्ड में संशोधन –
आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड संशोधन करने के लिए देश की दो प्राइवेट कंपनी NSDL और UTI का उपयोग किया जा रहा है। इन दो कंपनियों के माध्यम से नए पैन कार्ड बनाए जाते हैं एवं पैन कार्ड में संशोधन भी किया जाता है। अगर आप अपने पैन कार्ड का संशोधन करना चाहते हैं तो आप NSDL और UTI में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर संशोधन कर सकते हैं।
1. यहां आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रहे लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
3. कंपनी द्वारा प्रदान की गई यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आपके लॉगिन करना होगा।
4. अब आपके सामने पैन कार्ड संशोधन का पेज खुलकर आ जाएगा।
5. यहां आप नया पैन कार्ड भी बना सकते हैं और अपने पुराने पैन कार्ड में संशोधन भी कर सकते हैं हमें संशोधन वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
6. पैन कार्ड में किए जाने वाले संशोधन की जानकारी भरनी होगी जिस भी प्रकार का संशोधन आप अपने पैन कार्ड में करना चाहते हैं। उसकी जानकारी जमा करनी होगा।
7. अब आपको संशोधन हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
8. आखिर मैं आपको संशोधन हेतु लगने वाले शुल्क का भुगतान करना होगा।
9. सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के बाद आपको संशोधन आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा जिसे आप नोट करके रख लीजिए।
10. इस एप्लीकेशन नंबर के जरिए आप संशोधित किए गए पैन कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।