ब्रेकिंग
Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ...

Pensioner’s के लिए खुशखबरी, सरकार NPS को लेकर कर रहीं ये फैसला, आप भी हो जाएंगे खुश, जानें

NPS Pension Scheme : अगर आप पेंशनधारक हैं तो आपको बता दें सरकार के द्वारा काफी सारी सुविधाएं दी जा रही है। जिसके बाद पेंशनर्स को तगड़ा लाभ मिलने वाला है। अब पीएफआरडीए की ओर से सभी बैंक ब्रांचों में एनपीएस फैसेलिटी की सुविधा प्रदान करने का प्लान बनाया जा रहा है। जिसके कि सभी को आसानी से पेंशन का लाभ मिल सके। इसको लेकर PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि लोगों को न्यू पेंशन स्कीम आसानी से सुलभ कराने के लिए सभी बैंक ब्रांचों और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।

NPS Pension Scheme

दीपक मोहंती ने कहा कि PFRDA ने न्यू पेंशन सिस्टम के वितरण के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं बैंक प्रतिनिधियों को जोड़ा गया है। जिससे कि छोटे गांवों और कस्बों के लोग आसानी से पेंशन का लाभ उठा सकें। PFRDA ने न्यू पेंशन सिस्टम की सेलिंग के लिए करीब सभी बैंकों को जोड़ा गया है। लेकिन बैंकों की सभी शाखाओं में ये प्रोडक्ट पेश नहीं है।

मीडिया से कहीं ये बातें

वहीं मोहंती ने PTI के साथ में इंटरव्यू में कहा कि हम लोगों को पेंशन उत्पाद NPS आसानी से पेश कराने के लिए इसे सभी बैंक शाखाओं और पोस्ट ऑफिस में पेश कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में हमारे शीर्ष प्रबंधन स्तर पर भी बातचीत हुई है। लेकिन आखिर में बैंकों को लेकर ये निर्णय लिया गया है।

उनके द्वारा ये भी कहा गया है कि सभी लोगों के लिए NPS मॉडल के तहत गावों और छोटे कस्बों में सुलभ कराने को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को भी जोड़ा गया है। इस प्रकार अब RRB से भी NPS लिया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक रिप्रेजेंटेटिव के माध्यम से भी NPS लेने की परमीशन दी गई है।

- Install Android App -

हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार, 16 सितंबर 2023 तक NPS से जुड़ें लोगों की टोटल संख्या 1.36 करोड़ थी। वहीं अटल पेंशन स्कीम के तहत ग्राहकों की संख्या 5 करोड़ है।

PFRDA के द्वारा होती है APY और NPS जारी

पीएफआरडीए के द्वारा एनपीएस और अटल पेंशन स्कीम का प्रवंधन किया जाता है। अटल पेंशन स्कीम में जहां पर कंट्रीब्यूशन रकम के आधार पर पेंशन की रकम निर्धारित की जाती है। वहीं एनपीएस में 60 साल पूरे होने पर कुल कोष के कम से कम 40 फीसदी पेंशन उत्पाद खरीदना जरुरी है।

बाकी देशों में जीडीपी के 100 फीसदी से अधिक

NPS में पेशन की राशि तय नहीं होने जुड़ें सवाल पर कहा कि काफी समय तक पेंशन तय करना जरुरी नहीं है। कुछ ऐसे विकसित देश हैं जो कि पेंशन कोष जीडीपी का 100 फीसदी या उससे भी अधिक है। वहां भी इसको लेकर ये समस्या आ रही है। देश में ईपीएफओ, जीवन बीमा के पेंशन प्रोडक्ट सहित सभी प्रकार की पेंशन से जुड़ी संपत्तियां GDP का 16.5 फीसदी है। वहीं NPS और APY में कोष GDP का 3.6 फीसदी है।

पीएफआरडीए के चेयरमैन दी जानकारी

PFRDA के चेयरमैन ने कहा कि ये तय है कि NPS पर जो भी रिटर्न है वह काफी अच्छा है और लोग लंबे समय में एक अच्छे कोष की आशा कर सकते हैं। PFRDA के अनुसार, पेंशन स्कीम्स के तहत इक्विटी में निवेश पर शुरु से लेकर अब तक 12.84 फीसदी का रिटर्न मिलता है। NPS से सरकारी कर्मचारियों के मामले में रिटर्न 9.4 फीसदी तक है।