आज के दौर में ऊर्जा एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत है। भारत सरकार द्वारा ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु सोलर ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बढ़ते महंगे बिजली बिल और डीजल एवं गैस पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार देश के नागरिकों को सोलर ऊर्जा की ओर आकर्षित कर रही है। इसीलिए भारत सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए पीएम कुसुम सोलर पंप योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप खरीदने पर 100% सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे कि किसान अपने खेतों की सिंचाई हेतु बिजली की महंगी दरों से बच सके और योजना के अंतर्गत प्राप्त सोलर पंप के जरिए अपने खेतों की सिंचाई कर पाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी जरूरी जानकारियां एवं योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी को पीएम सूर्य घर योजना की भी शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 50% अनुदान पर रूफटॉप सोलर पैनल प्रदान किए जाते हैं। इनका इस्तेमाल नागरिक अपने घरों की छत पर कर सकते हैं। जिससे की घरेलू उपयोग में बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सके। इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा पीएम कुसुम सोलर पंप योजना की शुरुआत देश के किसानों के लिए की गई है। जो किसान अपने खेतों में विद्युत पंप के जरिए सिंचाई करते हैं, उन किसानों को पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे। जिससे कि किसान खेतों में सिंचाई हेतु बिजली की जगह सोलर पैनल्स का इस्तेमाल कर सके।
पीएम कुसुम सोलर पंप योजना के लाभ –
1. योजना के जरिए सोलर ऊर्जा के क्षेत्र को बढ़ाया जा सकेगा और बिजली एवं डीजल गैस पर निर्भरता को कम किया जा सकेगा।
2. योजना का लाभ लेने वाले किसानों को महंगी बिजली बिल की समस्या से निजात मिलेगी।
3. इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप खरीदने पर किसानों को भारत सरकार द्वारा 60% से लेकर 100% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
4. इस योजना के अंतर्गत किसान सोलर पैनल के जरिए बिजली का उत्पादन कर विद्युत कंपनियों को अपने द्वारा उत्पादित की गई बिजली को बेच भी सकते हैं। जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
5. इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार का लक्ष्य 17 लाख से अधिक सोलर पैनल लगाने का है।
पीएम कुसुम योजना के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज –
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. वोटर कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. खेती संबंधी दस्तावेज
7. पासपॉर्ट साइज फोटो
8. मोबाईल नम्बर
आवेदन प्रक्रिया –
1. आवेदन फार्म जमा करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. यहां आपको दिखाई दे रहे राज्य वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने राज्य का चयन करना होगा।
3. अब आप अपने राज्य की वेबसाइट पर आ जाएंगे यहां आपको फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करना है।
4. इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
5. अब आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
6. आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा।
7. पीएम कुसुम योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
8. आखिर मैं आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा कर देना है।
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से योजना के अंतर्गत अपना आवेदन फार्म जमा कर पाएंगे।
________________________________
यह भी पढ़े –
- फ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा