➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। आदिवासीयो की कृषि भूमि गैर आदिवासी ने अपने नाम पर फर्जी हस्ताक्षर,फर्जी सील,और फर्जी अनुमति के आधार पर करवा ली थी। यह मामला जब कलेक्टर सोनिया मीना के संज्ञान मे आया तब उन्होंने तत्परता से कार्यवाही कर सिवनीमालवा की 10 सालो मे हुई समस्त रजिस्ट्रियां जिला कलेक्टर कार्यालय मे जांच हेतु मंगा ली है।
जिनकी जांच अभी चल रही है। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इसमे लिप्त सभी के विरुद्ध एफ आई आर् दर्ज करने को कहा। जिस पर स्थानीय पुलिस ने प्रकरण के 52 दिन बाद जमीन बेंचवाल पुष्पंद्र पिता राजेंद्र बड़कुल, श्रीमती मनाबाई पति राजेन्द्र बड़कुल, दोनो निवासी बानापुरा, खरीददार सोनाली पति आनंद खंडेलवाल, प्रेरणा पति शिखर खंडेलवाल दोनो निवासी जैन मंदिर के पास सिवनीमालवा, अनुराग पिता नारायण प्रसाद जलखरे निवासी वार्ड नंबर 3 बानापुरा, सर्विस प्रोबईडर आशुतोष पिता जगदीश गुर्जर निवासी राजेंद्र मार्ग वार्ड नंबर 6 सिवनीमालवा तथा पटवारी नरेंद्र पिता कमलसिंह सोलंकी निवासी तहसील कार्यालय सिवनीमालवा पर अपराध क्रमांक 794/24 धारा 420, 467, 468 और 471 मे दर्ज क्र लिया है। अब सभी आरोपी सिवनीमालवा मे खुलेआम घूम रहे है। इतना बड़ा अपराध होने जिसमे कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील और फर्जी अनुमति के करवा कर जमीन नामांतरण करवाया। उक्त मामले मे पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे है।
नगर मे जन चर्चा है कि सभी आरोपी मालदार है उनके माल की ताकत के आगे पुलिस की ताकत कमजोर हो गयी है। जिसके कारण ही सभी खुले आम नगर मे घूम रहे है।
इनका कहना है।
अभी उक्त मामले में पुलिस की जांच जारी हैं । आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र ही होगी।
एसडीओपी राजू रजक सिवनी मालवा