हरदा: पुलिस लाइन में सुने मकानों में चोरी का प्रयास, घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी , पूर्व मे भी हो चुकी चोरी की वारदात
हरदा: बीती रात सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन में अज्ञात चोरो ने तीन सुने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। पूर्व में भी पुलिस लाइन में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। हालांकि उन चोरों को पुलिस ने पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था। लेकिन अब दोबारा पुलिस के सरकारी आवासों में चोरी की वारदात का प्रयास होने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।
आज सुबह सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी और एसडीओपी मौक़े पर पहुंचे और छानबिन शुरू कर दी।
एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया की बीती रात 1 बजे से 4 बजे के बिच पुलिस लाइन के तीन सुने मकानों के ताले टूटे है लेकिन कुछ भी माल चोरी नहीं हुआ। मकान मे कोई नहीं रहता है। पुलिस बारीकी से जाँच कर रही है।
पुलिस लाइन मे चोरो ने जिन क्वाटरो मे चोरी का प्रयास किया था उनके सामने वाले औरआ पास के क्वाटरो की बाहर से कुंदी लगा दी थी ताकि कोई बाहर ना आ सके।