खिरकिया: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय के निर्देशन पर पुलिस थाना छीपाबड को दिनांक 09.12.24 को सूचनाकर्ता – पियुष पिता रामकृष्ण माली उम्र 17 साल निवासी ग्राम पोखरनी थाना छीपाबड जिला हरदा ने सूचना दिया की मेरा बड़ा भाई रोहित पिता रामकृष्ण माली उम्र 21 साल निवासी ग्राम पोखरनी थाना छीपाबड जिला हरदा व गांव का शिवा पिता आनंद नाथ सपेरा उम्र 22 साल दोनो मजदुरी करने लिये बनारस गये थे ।
बनारस ट्रेन से जाते समय ट्रेन में बैग पैसे पर्स आदि चोरी हो जाने से उनके व्दारा अपने पुराने दोस्त निहाल निवासी ललीतपुर से मोबाईल से सम्पर्क कर मदद मागी गई तो निहाल ने अपने दोस्त आदर्श उर्फ हिमांशु ठाकुर पिता नामालूम निवासी ग्राम हिनोती जिला चंदौली उ.प्र को फोन लगाकर फोन पे के माध्यम से रोहित एवं शिवा को 500 रूपये दिलवा दिये रूपये दिलवने के बाद रेलवे स्टेशन चंदौली से रोहित व शिवा आर्दश के साथ चंदौली चले गये चंदौली से अपने मोबाईल के वाटसएप से अपने घर बालो को शराब पार्टी करते हुआ विडियो काल कर झूठी कहानी गढ़ कर रोहित ने बोला की मै एक खाता नबर भेज रहा हूँ उस खाते में पैसे डालने के लिये दबाब बनाया व बताया की हम लोग यहा पर पुरी तरह फंस गये है।
जल्दी पैसे डाल दो बाद उक्त खाते की डीटेल निकाली गई तो वह खाता रोहित के नाम पर ही दर्ज था उक्त सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा को थाना छीपाबड से सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एक्शन लेते हुऐ ।
थान प्रभारी छीपाबड को शीघ्र पार्टी रवाना करावकर पुलिस अधीक्षक ललीतपुर (उ.प्र) एवं पुलिस अधीक्षक चंदौली (उ.प्र) एवं उ.प्र के पुलिस अधिकारीयो से चर्चा कर उनके माध्यम से थाना छीपाबड के ग्राम पोखरनी के निवासी रोहित माली व शिवा नाथ सपेरा को पुलिस थाना कोतवाली जिला चंदौली मे सुरक्षित पहुंचवाया गया जिन्हे लेने के लिये रोहित व शिवा के परिजनो सहित थाना छीपाबड के उनि दिनेश रावत आर उदयभान गुर्जर को मदद हेतु भेजा गया
।