ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Post Office की शानदार स्कीम में मात्र 3 लाख जमा करने पर हर महीने होगी 20,000 की इनकम, जानें कैसे

Post Office Scheme: अगर आप बिना किसी जोखिम के मंथली गारंटी के साथ में इनकम करने का ऑप्शन खोज रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में आप एकसाथ पैसा जमा कर आपको मंथली गारंटीड इनकम प्राप्त होती है।

Post Office Scheme

इसमें आपको पैसा पूरा तरह से सुरक्षित रहता है। एमआईएस खाते में केवल एक बार इनवेस्ट करना होता है। इसकी मैच्योरिटी 5 साल में होती है। यानि कि 5 साल के बाद से आपको गारंटी मंथली इनकम होती है। कम से कम 1,000 रुपये से ये खाता पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को किसी भी शाखा में ओपन किया जा सकता है।

3 लाख जमा कर पाएं सालाना 19,800 रुपये

एमआईएस कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई भी शख्स 3 लाख रुपये एक साथ में जमा कर सिंगल खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं मैच्योरिटी के बाद आने वाले 5 सालों तक करीब 20 हजार रुपये मेंलगे। वहीं हर महीने आपको 1,650 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको 5 साल में में 99 हजार रुपये का कुल ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस पर अभी भी 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है।

- Install Android App -

पोस्ट ऑफिस के अनुसार, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये का निवेश कर खाता ओपन कर सकते हैं। इसमें सिंगल और ज्वाउंट दोनों तरह के खाते ओपन करा सकते हैं। सिंगल खाते में कम से कम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज आपको हर महीने मिलता है। इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।

प्रीमैच्योर खाते में लगता है कितना चार्ज

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार, मंथली इनकम सेविंग स्कीम में 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में प्रीमैच्योर मिलता है। यानि कि जमा तारीख के 1 साल होने के बाद पैसा निकाल सकते हैं। नियमों के अनुसार, अगर 1 साल से 3 साल में पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। अगर खाते के खुलने के 3 साल के बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपको जमा रकम का 1 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा।

POMIS खाता कैसे खुलवाएं

POMIS खाता ओपन कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आपको 1 पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे। वहीं एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार के द्वारा आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होंगे। ये सभी दस्तावेज आपको पोस्ट ऑफिस जाकर फॉर्म के साथ में जमा करने होंगे। इस फॉर्म में नॉमिनी का नाम देना होगा। खाता खोलने के लिए सिर्फ 1 हजार रुपये की जरुरत होती है जो कि आप कैश या फिर चेक के माध्यम से दे सकते हैं।