ब्रेकिंग
Navodaya Class 6th Result 2025: तुरंत चेक करें अपना नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट, ये है डायरे... Ladli Behna Yojana 3.0: मध्य प्रदेश सरकार जल्द शुरू कर सकती है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, वंचित ... पत्रकारों से पुलिस नहीं पूछ सकती उनके सूत्र – SC हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ...

Post Office की शानदार स्कीम में मात्र 3 लाख जमा करने पर हर महीने होगी 20,000 की इनकम, जानें कैसे

Post Office Scheme: अगर आप बिना किसी जोखिम के मंथली गारंटी के साथ में इनकम करने का ऑप्शन खोज रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में आप एकसाथ पैसा जमा कर आपको मंथली गारंटीड इनकम प्राप्त होती है।

Post Office Scheme

इसमें आपको पैसा पूरा तरह से सुरक्षित रहता है। एमआईएस खाते में केवल एक बार इनवेस्ट करना होता है। इसकी मैच्योरिटी 5 साल में होती है। यानि कि 5 साल के बाद से आपको गारंटी मंथली इनकम होती है। कम से कम 1,000 रुपये से ये खाता पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को किसी भी शाखा में ओपन किया जा सकता है।

3 लाख जमा कर पाएं सालाना 19,800 रुपये

एमआईएस कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई भी शख्स 3 लाख रुपये एक साथ में जमा कर सिंगल खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं मैच्योरिटी के बाद आने वाले 5 सालों तक करीब 20 हजार रुपये मेंलगे। वहीं हर महीने आपको 1,650 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको 5 साल में में 99 हजार रुपये का कुल ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस पर अभी भी 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है।

- Install Android App -

पोस्ट ऑफिस के अनुसार, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये का निवेश कर खाता ओपन कर सकते हैं। इसमें सिंगल और ज्वाउंट दोनों तरह के खाते ओपन करा सकते हैं। सिंगल खाते में कम से कम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज आपको हर महीने मिलता है। इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।

प्रीमैच्योर खाते में लगता है कितना चार्ज

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार, मंथली इनकम सेविंग स्कीम में 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में प्रीमैच्योर मिलता है। यानि कि जमा तारीख के 1 साल होने के बाद पैसा निकाल सकते हैं। नियमों के अनुसार, अगर 1 साल से 3 साल में पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। अगर खाते के खुलने के 3 साल के बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपको जमा रकम का 1 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा।

POMIS खाता कैसे खुलवाएं

POMIS खाता ओपन कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आपको 1 पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे। वहीं एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार के द्वारा आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होंगे। ये सभी दस्तावेज आपको पोस्ट ऑफिस जाकर फॉर्म के साथ में जमा करने होंगे। इस फॉर्म में नॉमिनी का नाम देना होगा। खाता खोलने के लिए सिर्फ 1 हजार रुपये की जरुरत होती है जो कि आप कैश या फिर चेक के माध्यम से दे सकते हैं।