ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

Post Office Scheme : ब्याज के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न, 5 लाख के निवेश पर 2,24,974 का ब्याज

Post Office Scheme : क्या आप ऐसी जगह पर पैसा लगाना चाहते है जहा पर आपको कम समय में अच्छा रिटर्न मिले साथ में ही आपको सुरक्षित निवेश की गारंटी भी मिले तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजना का विकल्प आपके लिए सही हो सकता है पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट स्कीम में आपको अच्छा खासा ब्याज मिलता है साथ में ही ये कम अवधि की बचत योजना है तो आपको इसमें अच्छा लाभ मिल सकता है आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है Post Office Time Deposit Scheme में आप 1 वर्ष , दो वर्ष, तीन वर्ष और पांच वर्ष के अवधि के लिए निवेश कर सकते है !

Post Office Time Deposit Scheme interest Rate

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक वर्ष निवेश अवधि के लिए 6.9 प्रतिशत, दो वर्ष की अवधि के लिए 7 प्रतिशत , 3 वर्ष की अवधि पर निवेश में 7 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि लागु हुई है इसके साथ 5 वर्ष की अवधि के लिए आपको 7.5 % की दर से ब्याज राशि जारी की जाती है सरकार की तरफ से हाल ही में इन ब्याज दरों में बदलाव किए गए है !

Post office Time deposit में निवेश राशि

- Install Android App -

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कम से कम एक हजार रु की राशि के साथ आप निवेश कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है इसमें आपको 100 के गुणांक में निवेश करने की सुविधा दी जाती है इसके साथ ही इसमें बयाज दर की समीक्षा सालाना आधार पर की जाती है तो आपको ब्याज राशि सालाना आधार पर देय होगी !

Post office Time deposit TDS Benefits

सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट स्कीम के तहत इनकम टैक्स में भी छूट दी जाती है आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के तहत आपको इसमें छूट मिलती है इसमें आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रु तक टैक्स कटौती में छूट का दावा कर सकते है पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको सिंगल , जॉइंट अकॉउंट खोलने की सुविधा दी जाती है जॉइंट अकॉउंट में आप 3 व्यस्क मेंबर जुड़ सकते है इसके साथ ही इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है लेकिन आप अगर 50 हजार से अधिक का निवेश करते है तो आपको इनकम सोर्स और पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होती है !

कैसे मिलेगा 5 लाख पर 2.25 लाख का ब्याज

पोस्ट ऑफिस की Post Office Time Deposit Scheme में अलग अलग समय सीमा के हिसाब से अलग अलग ब्याज दरे निर्धारित है एक वर्ष के लिए 6.9 प्रतिशत , 2 वर्ष के लिए 7 प्रतिशत , 3 वर्ष के लिए 7 प्रतिशत और पांच वर्ष के लिए आपको 7.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज राशि दी जाती है तो आप यदि इसमें 5 लाख रु का निवेश पांच वर्ष के लिए करते है तो मेचोरिटी पर आपको 7,24,974 रु की राशि प्राप्त होती है इसमें 2,24,974 लाख रु ब्याज राशि होती है आपको बता दे की सालाना ब्याज दरों में समीक्षा होने के कारन इसमें ब्याज दरे पूरी अवधि के लिए रहती है लेकिन छोटी बचत योजना में सरकार हर तीन महीने में ब्याज दरों में समीक्षा करती है तो हर तीन महीने में ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है !