ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

PPF और SIP में कौन सी स्कीम में मिल रहा तगड़ा रिटर्न, निवेश करने से पहले जानें जरूरी अपडेट

PPF and SIP : सरकार की तरफ से चलाई जा रही बढ़िया-बढ़िया स्कीम लोगों का दिल जीत रही हैं, जहां एक मुश्तच मोटी इनकम हो रही है। आप पैसों का निवेश कर तगड़ी कमाई करने की सोच रहे हैं तो कतई भी समय ना गंवाएं, क्योंकि आपको कुछ बढ़िया तरीके बताने जा रहे हैं।

PPF and SIP

आप सरकारी स्कीम में निवेश कर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। आप सोच रहे होंगे कि इन स्कीम का नाम क्या है। दरअसल, सरकार की ओर से अब पीपीएफ (PPF) और एसआईपी स्कीम चलाई जा रही हैं, जो लोगों के लिए किसी वरदान की तरह साबित हो रही हैं।

आप इन दोनों स्कीम का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिसकी मैच्योरिटी पर बंपर इनकम हो जाएगी। स्कीम की मैच्योरिटी पर एक मुश्त छप्परफाड़ रकम मिल जाती है, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है।

पीपीएफ स्कीम की खासियत

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम हर किसी के सपने को संवारने का काम कर रही है। इसमें मैच्योरिटी की अवधि 15 साल तक होती है। इसे 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

- Install Android App -

इसके साथ ही पीपीएफ में हर साल 1.5 लाख का निवेश करने का काम कर रहे हैं तो आपको 15 साल में 22,50,000 लाख रुपये का निवेश करना होगा। स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको सिंपल तरीके से 40,68,209 रुपये का रिफंड मिल जाएगा।

आप पीपीएफ को आगे 5 साल के लिए बढ़ाने का काम करते हैं तो 20 साल में निवेश की गई राशि 30,00,000 रुपये हो जाएगी। इसमें आपको 7.1 प्रतिशथ की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको सिंपल तरह से 66,58,288 रुपये दिए जाएंगे।

स्कीम में आप 25 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 12,500 रुपये महीना के हिसाब से 25 सालों में कुल 37,50,000 रुपये आपको निवेश करना होगा। निवेश के बाद मैच्‍योरिटी पर 1,03,08,015 रुपये का फायदा मिल जाएगा।

एसआईपी स्कीम में मिल रहा मोटा रिटर्न

देश की शानदार स्कीम में प्रति महीना 12500 रुपये यानी हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें आपको करीब 12 फीसदी ब्याज के रूप में रिटर्न मिल जाएगा। वहीं, 19 वर्ष में कुल 28,50,000 रुपये इन्‍वेस्‍ट करना होगा।

इसमें आपको 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1,09,41,568 रुपये आराम से मिल जाएंगे। पीपीएफ में 37,50,000 रुपये निवेश करने पर 1,03,08,015 रुपये रिटर्न के तौर पर मिल रहे हैं। इस हिसाब से एसआईपी में आपको तगड़ा रिटर्न मिल रहा है।