प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत देश की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को फ्री में गैस और चूल्हा प्रदान करने के लिए की गई थी इस योजना का उद्देश्य देश की गरीब महिलाओं को गैस चूल्हे पर खाना पकाने की सुविधा देना है इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार लाभार्थी महिलाओं को फ्री में गैस और चूल्हा प्रदान करती है जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपने घरों में खाना बनाने के लिए कर सकती हैं इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा 2024 में 75 लाख महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए भारत सरकार महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करती है और जो महिला इस योजना में पत्र पाई जाती हैं उन्हें फ्री में गैस और सिलेंडर प्रदान कर दिया जाता है।
इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का है। गांव में महिलाएं चूल्हे पर खाने बनाने का काम करती है, चूल्हे में लकड़ी के जलने से जो दुआ उत्पन्न होता है, उससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा यह धुआं पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है। सरकार का लक्ष्य हर महिला को इस धुएं से मुक्ति दिलाना है। जिससे कि उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर नहीं पड़े और पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत ऐसी महिलाएं जो अपने लिए महंगे गैस और चूल्हे खरीद नहीं सकती है, उन सभी महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत फ्री में सरकार द्वारा गैस और चूल्हा प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही इस गैस सिलेंडर के रिफिल करने के लिए भी सरकार इन महिलाओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे कि कम कीमत में महिलाएं फिर से अपने सिलेंडर को रिफिल करा सके।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता –
1. योजना का लाभ लेने के लिए महिला भारत के निवासी होनी चाहिए क्योंकि सूचना की शुरुआत केवल भारत की महिलाओं के लिए की गई है।
2. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही एवं बीपीएल कार्ड धारी महिला इस योजना के लिए आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं।
3. महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
5. महिला के पास योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
6. चार पहिया वाहन एवं कृषि भूमि वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –
1. आधार कार्ड
2. समग्र आईडी
3. वोटर कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. जाति प्रमाण पत्र
7. मोबाइल नंबर
8. एक पासपोर्ट साइज फोटो
9. राशन कार्ड
आवेदन प्रक्रिया –
अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए जरूरी पात्रता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं तो आपको जाना होगा अपने नजदीकी कैसे एजेंसी वहां पर जाकर आपको ऑफलाइन आवेदन फार्म दिया जाएगा जिसे आपको भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ जोड़कर जमा कर देना है अगर आप इस योजना में पात्र पाए जाते हैं तो संबंधित गैस एजेंसी द्वारा आपको गैस सिलेंडर एवं चूल्हा देने के लिए सूचना देकर बुला लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर जाकर आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी का चयन करना होगा गैस एजेंसी का चयन करने के बाद आपको सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा और आखिर में फॉर्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन करके भी योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
________________________________
यह भी पढ़े –
-
‘पीएम सौभाग्य योजना’ में गरीब परिवार को मिलेगा सस्ता बिजली कनेक्शन
-
शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार रुपये, जाने
-
सरकार वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिकों को प्रतिमाह दे रही एक हजार रुपये प्रतिमाह
-
लाडली बहना योजना तीसरा चरण, यहां लगेंगे आवदेन केंद्र, सबके होंगे फॉर्म जमा
-
इस दिन आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त किसानों को मिलेंगे ₹2000
-
महिनों से अटकी पटवारी पदों नियुक्ति जल्द होने की संभावना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए संकेत