ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

Chief Minister Bal Ashirwad Yojana 2024 : अनाथ बच्चों को मिलेगा इस योजना का लाभ, मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की नई योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत देश एवं प्रदेश के ऐसे बच्चे जिनके माता एवं पिता की मृत्यु कोरोनाकाल के दौरान हो गई थी, उन सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना हेतु मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत उन बच्चों को आर्थिक राशि प्रदान करेगी। इस आर्थिक सहायता का इस्तेमाल ऐसे बच्चे अपने जीवन को सम्मान पूर्वक जीने एवं अपनी जरूरी शिक्षा को पूरा करने, स्वास्थ्य संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन सी जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता लगेगी और प्रदेश के कौन से व्यक्ति इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं? सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं।

कोरोना महामारी के दौरान देश ही नहीं बल्कि दुनिया में हजारों लाखों बच्चे अनाथ हो गए, किसी बच्चे के पिता शांत हो गए, तो किसी की माता, इन बच्चों के जीवन यापन में माता-पिता के आभाव में बड़ी कठिनाई होती है। एवं इन बच्चों का भविष्य बिना माता-पिता के खतरे में रहता है। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए और उनके जीवन को सम्मान पूर्वक जीने योग्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, लेकिन अब इस योजना का संचालन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को मध्य प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है, यह पैसा सरकार द्वारा बच्चों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है या फिर बच्चे जिन संबंधीय रिश्तेदार के पास रह रहे हैं उनके पास ही पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इस पैसे का इस्तेमाल बच्चों के रिश्तेदार उनके उज्जवल भविष्य एवं शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लाभ –

1. इस योजना का लाभ अनाथ बच्चों को दिया जाएगा।
2. योजना के जरिए बच्चों को सालाना आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होगी।
3. बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकेगा।
4. योजना के जरिए अनाथ बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
5. अनाथ बच्चे अपना आगे का जीवन सम्मान पूर्वक जी सकेंगे।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए पात्रता –

- Install Android App -

1. मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
2. माता या पिता में से किसी की मृत्यु हो चुकी हो ऐसे बच्चे पात्र होंगे।
3. योजना के लिए जरूरी दस्तावेज होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज –

1. लाभ लेने वाले बच्चे का आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. जन्म प्रमाण पत्र
4. माता या पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
5. पासपोर्ट साइज फोटो

आवदेन प्रक्रिया –

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी लोक कल्याण विभाग में जाना होगा या फिर आप अपनी ग्राम पंचायत में भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको संबंधित अधिकारी से मिलकर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन फार्म को जमा करना होगा। संबंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी अगर आप इस योजना के लिए पात्र पाए जाएंगे तो सरकार द्वारा आपको मुख्यमंत्री वाला आशीर्वाद योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की जाएगी यह पैसा आपको बैंक खाते के जरिए प्राप्त होगा।